डूंगरपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह व राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुक्रवार को एनआईसी, डूंगरपुर के सभागार में चौरासी विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन में 251 मतदान केंद्रों के लिए बीयू, सीयू और वीवीपैट का चयन किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने बताया कि चौरासी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 251 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 07 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। उपचुनाव के तहत मतदान 13 नवम्बर को होगा और 23 नवम्बर को मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि पहले ईवीएम मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) की जाती है। एफएलसी में यह तय किया जाता है कि कौन-कौन की ईवीएम मशीन पूरी तरह से ठीक हैं। चुनावों के लिए प्रयुक्त मशीनों के चयन में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के किए रेंडमाइजेशन प्रक्रिया को कम्प्यूटरीकृत किया गया है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव के लिए बीयू और सीयू की संख्या, मतदान केन्द्रों की संख्या का 130 प्रतिशत और वीवीपैट की संख्या, मतदान केन्द्रों की संख्या का 140 प्रतिशत (रिजर्व सहित) तय किया गया है। उपस्थित राजनीतिक दलां के प्रतिनिधियों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चौरासी को आवंटित ईवीएम वीवीपैट की हस्ताक्षरित सूची उपलब्ध कराई गई। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। उन्होंने बताया कि फर्स्ट रेंडमाइजेशन में चयनित मशीनों को छंटनी कर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को सुपुर्द किया जाएगा एवं आवंटन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय में स्थापित स्ट्रॉन्ग रूम में पूर्ण प्रोटोकॉल के साथ सुरक्षित रखा जाएगा। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चंद्र धाकड़, रिटर्निंग अधिकारी कपिल कोठारी, एआरओ सुंदरलाल मीणा, डीआईओ एनआईसी विपिन खन्ना, एडिशनल डायरेक्टर डीओआईटी सुनील डामोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सभापति के खिलाफ नोटिस को कामयाब नहीं होने देंगे : रिजिजू
झारखंड विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण में कई अहम घोषणाएं, महिलाओं को नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण का वादा
संजय मल्होत्रा ने अगले 3 वर्षों के लिए RBI के 26वें गवर्नर का कार्यभार संभाला
Daily Horoscope