डूंगरपुर। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर डूंगरपुर उत्सवी माहौल में रंग गया। ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के तहत जिला प्रशासन के द्वारा बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित ‘पैदल तिरंगा रैली‘ से पूरा डूंगरपुर शहर स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में सरोबार हो गया। बुधवार अपराह्न बाद जिला प्रशासन के तत्वाधान में ‘पैदल तिरंगा रैली‘ का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कॉलेज ग्राउंड से होते हुए बस स्टैंड, शहीद पार्क होते हुए ऑडिटोरियम पहुंची। पैदल तिरंगा रैली महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक पंकज द्विवेदी, राजीविका के मोतीलाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक एवं नेहरू युवा केन्द्र के प्रदीप कुमार के निर्देशन में आयोजन हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा, महिला एवं बाल विकास अधिकारिता उप निदेशक पंकज द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन मीणा, नेहरू युवा केंद्र जिला समन्वयक प्रदीप कुमार मीणा, राजीविका प्रबंधक मोतीलाल मीणा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मणिपुर में बिगड़े हालात के बाद प्रशासन सख्त, पांच दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद
यूपी शिक्षक भर्ती प्रकरण : अभ्यर्थियों को न्याय प्रदान करना नहीं चाहती भाजपा : प्रियंका
राहुल गांधी और उनका परिवार सिख समाज से नफरत करता है : मनजिंदर सिंह सिरसा
Daily Horoscope