• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आदर्ष आचार संहिता के दौरान अब तक 6 करोड़ 22 लाख से अधिक की जब्ती, 46 हजार लीटर से अधिकशराब पकड़ी

During the model code of conduct, seizures worth more than 6 crore 22 lakhs have been made so far, more than 46 thousand liters of liquor has been seized - Dungarpur News in Hindi

डूंगरपुर। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चौरासी विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्रीस्वप्निल शरद बावकर ने रविवार को डूंगरपुर सर्किट हाउस में जिले की विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल अधिकारियों की बैठक ली।बैठक में अब तक के कार्यों की समीक्षा एवं आगामी दिनों की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने एफएसटी, एसएसटी एवंपुलिसनाकों के माध्यम से जिले में की गईइंटर सेप्शनन और सीजर की कार्रवाई की भी समीक्षा की। व्यय प्रेक्षक बावकर ने उप चुनाव में त्यौहार एवं शादियों के सीजन को ध्यान में रखते हुए आमजन को अनावश्यक परेशानी न हो, लेकिन कोई भी अवैध रूप से नकदी, शराब, मादकपदार्थाें, कीमती धातुओं आदि का परिवहन न करे इसको लेकर सभी एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला शिकायत समिति के अध्यक्ष दिनेश धाकड़ ने एफएसटी, एसएसटी की कार्रवाई एवं जब्ती के विरूद्ध अपील प्रकरणों के निस्तारण की कार्रवाई की जानकारी दी। इस दौरानजिला शिकायत समिति के सदस्य जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, कोषाधिकारी जयसिंह डामोर भी उपस्थित रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिलानोडल अधिकारी पुलिसविभाग अशोक मीणा से इंटरस्टेट नाकों की कार्रवाई एवं नियमित अंतराल पर नाको पर तैनात पुलिस के जवानों की ड्यूटी परिवर्तन करने के निर्देश दिए।इसके साथ ही विभिन्न एजेंसियो ंआबकारी, वन विभाग, खनन, वस्तु एव ंसेवा कर विभाग के साथसमन्वय करते हुए संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। लीड बैंक मैनेजर को जिले के बैंकों से नकदी निकासी की विस्तृत रिपोर्ट एव ंसूचना से प्रतिदिन अवगत करवाने के निर्देश दिए। वहीं, वन विभाग को अभियान चलाकर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र गिरि, सहायक प्रभारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षणरोशन जोशी, लाइजन अधिकारी परेश पण्ड्या, आयकर अधिकारी संजय भाटिया, स्टेट जीएसटी विभाग से अनिल आमेटा, सीजीएसटी से नितिन बॉयले, आरपीएफ से वीरेंद्र सिंह रत्नाकर, खनन विभाग से शोभित जैन सहित अन्य एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-During the model code of conduct, seizures worth more than 6 crore 22 lakhs have been made so far, more than 46 thousand liters of liquor has been seized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dungarpur, election commission of india, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dungarpur news, dungarpur news in hindi, real time dungarpur city news, real time news, dungarpur news khas khabar, dungarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved