डूंगरपुर। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चौरासी विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्रीस्वप्निल शरद बावकर ने रविवार को डूंगरपुर सर्किट हाउस में जिले की विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल अधिकारियों की बैठक ली।बैठक में अब तक के कार्यों की समीक्षा एवं आगामी दिनों की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने एफएसटी, एसएसटी एवंपुलिसनाकों के माध्यम से जिले में की गईइंटर सेप्शनन और सीजर की कार्रवाई की भी समीक्षा की। व्यय प्रेक्षक बावकर ने उप चुनाव में त्यौहार एवं शादियों के सीजन को ध्यान में रखते हुए आमजन को अनावश्यक परेशानी न हो, लेकिन कोई भी अवैध रूप से नकदी, शराब, मादकपदार्थाें, कीमती धातुओं आदि का परिवहन न करे इसको लेकर सभी एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला शिकायत समिति के अध्यक्ष दिनेश धाकड़ ने एफएसटी, एसएसटी की कार्रवाई एवं जब्ती के विरूद्ध अपील प्रकरणों के निस्तारण की कार्रवाई की जानकारी दी। इस दौरानजिला शिकायत समिति के सदस्य जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, कोषाधिकारी जयसिंह डामोर भी उपस्थित रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिलानोडल अधिकारी पुलिसविभाग अशोक मीणा से इंटरस्टेट नाकों की कार्रवाई एवं नियमित अंतराल पर नाको पर तैनात पुलिस के जवानों की ड्यूटी परिवर्तन करने के निर्देश दिए।इसके साथ ही विभिन्न एजेंसियो ंआबकारी, वन विभाग, खनन, वस्तु एव ंसेवा कर विभाग के साथसमन्वय करते हुए संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। लीड बैंक मैनेजर को जिले के बैंकों से नकदी निकासी की विस्तृत रिपोर्ट एव ंसूचना से प्रतिदिन अवगत करवाने के निर्देश दिए। वहीं, वन विभाग को अभियान चलाकर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र गिरि, सहायक प्रभारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षणरोशन जोशी, लाइजन अधिकारी परेश पण्ड्या, आयकर अधिकारी संजय भाटिया, स्टेट जीएसटी विभाग से अनिल आमेटा, सीजीएसटी से नितिन बॉयले, आरपीएफ से वीरेंद्र सिंह रत्नाकर, खनन विभाग से शोभित जैन सहित अन्य एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बिना कुछ गिरवी रखे किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन, RBI ने दी राहत
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope