डूंगरपुर। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को डूंगरपुर जिले के चितरी थाना क्षेत्र के गलियाकोट में एक मौलाना के घर पर छापा मारा। मौलाना सलमान के घर हुई इस कार्रवाई के दौरान उनके मोबाइल और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए। आतंकी साजिश और फंडिंग के इनपुट के आधार पर NIA की 6 सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डूंगरपुर की एसपी मोनिका सेन ने बताया कि NIA की टीम सुबह 4 बजे मौलाना सलमान के घर पहुंची। टीम ने मौलाना से पहले उनके घर पर पूछताछ की और फिर उन्हें चितरी थाने ले जाया गया। वहां करीब 7 घंटे तक एक कमरे में मौलाना से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आतंकी साजिश और फंडिंग से जुड़े सवालों पर फोकस रहा।
मौलाना सलमान मूल रूप से गुजरात के हिलोन इलाके के निवासी हैं और डूंगरपुर के गलियाकोट में दरगाह से जुड़े मदरसे में बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं। एनआईए ने उनके घर की तलाशी के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और मोबाइल फोन जब्त किए। हालांकि, जांच के दौरान मिली अन्य जानकारियों का खुलासा नहीं किया गया है।
डूंगरपुर के अलावा NIA ने देशभर के 19 अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की। इनमें असम के ग्वालपाड़ा, महाराष्ट्र के औरंगाबाद, मुंबई और अमरावती, उत्तर प्रदेश के झांसी, बरेली, देवबंद और सहारनपुर, बिहार के सीतामढ़ी, पश्चिम बंगाल के हुगली, जम्मू-कश्मीर के बारामूला, रियासी, बडगाम और अनंतनाग, राजस्थान के डूंगरपुर, और गुजरात के मेहसाणा शामिल हैं।
NIA ने जिन दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किया है, उनकी गहन जांच की जाएगी। इस कार्रवाई का उद्देश्य आतंकी फंडिंग और साजिश के पूरे नेटवर्क को उजागर करना है। मौलाना से प्राप्त जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने इलाके में हलचल मचा दी है। पुलिस और NIA की ओर से अभी इस मामले पर विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी; परेड के रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध
मेरठ: भाई-भाभी सहित पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी नईम एनकाउंटर में ढेर
Daily Horoscope