डूंगरपुर। सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने कहा कि शहीद अपने देश की रक्षा के लिए जो कुर्बानी देते हैं उसके आगे हम नतमस्तक हैं। उन्होंने देश के प्रत्येक शहीद, गौरव सेनानी तथा सिपाही पर गौरवान्वित होते हुए कहा कि जब फौजी बॉर्डर पर हर विपरीत परिस्थिति पर भी सीना ताने खड़ा होता है और सीमाओं की सुरक्षा करता है तब हम सभी चैन से अपना कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों की कुर्बानी अनमोल है उसका कोई मोल नहीं है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बाजौर शुक्रवार को सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के माध्यम से डूंगरपुर जिले के भाटपुर, देवलपाल व गलंदर गांव के शहीदों की वीरांगानाओं के सम्मान के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने शहीदों को सम्मान देने और उनके आश्रित परिजनों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक प्रयास किया है, जिसके तहत प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पैकेज तैयार किया है। इसमें शहीद के परिवार के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाएगी, वहीं शहीदों के सम्मान में उस क्षेत्र के सरकारी संस्था, विद्यालय, सड़क आदि किसी का नामकरण शहीद के नाम पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहीदों के परिवाजन की इच्छा पर शहीद की मूर्ति भी लगवाई जाएगी।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर करेंगे चर्चा
कर्नाटक में पाठ्यपुस्तक विवाद बढ़ा, शिक्षा मंत्री बोले - संशोधन की प्रक्रिया शुरू है
ईडी के समन पर अभिषेक बनर्जी बोले, 'मैं किसी का गुलाम नहीं'
Daily Horoscope