डूंगरपुर। नशीली दवाओं के सेवन की रोकथाम के प्रति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त से नशा मुक्त भारत अभियान का आगाज किया जाएगा। नशा मुक्त अभियान के तहत देशभर के लगभग 11.20 करोड़ से अधिक लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जाना है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, डूंगरपुर के उप निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ‘विकसित भारत का मंत्र- भारत हो नशे से स्वतंत्र थीम पर 12 अगस्त को प्रातः 9 बजे सामूहिक शपथ का आयोजन किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इंजीनियरिंग, मेडिकल व पॉलिटेक्निक कॉलेजों सहित समस्त राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों, विद्यालयों, महिला एवं बाल विकास के अधीनस्थ आंगनवाडियों एवं राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में नशे के दुरुपयोग के खिलाफ सामाजिक सांस्कृतिक एवं खेल से संबंधित गतिविधियों जैसे निबंध प्रतियोगिताएं, सेमिनार, रैली, नुक्कड़ नाटक व मैराथन दौड़ एवं नशा नहीं करने की शपथ आदि गतिविधियां आयोजित करवाई जाएगी।
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope