• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मतदान पूर्व 72, 48 और 24 घंटे की एसओपी में कोई कोताही न बरतें- सामान्य प्रेक्षक

Do not be negligent in following SOPs 72, 48 and 24 hours before polling- General Observer - Dungarpur News in Hindi

डूंगरपुर,। जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत 198 पोलिंग स्टेशन लोकेशन के 251 मतदान केंद्रों पर 13 नवम्बर को मतदान होगा। इनमें 7 ऐेसे सहायक मतदान केन्द्र शामिल हैं, जहां 1450 से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं। भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से चौरासी विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक के. विवेकानंदन और व्यय प्रेक्षक स्वप्निल शरद बावकर ने शनिवार को तैयारियों की समीक्षा की। सामान्य प्रेक्षक से विवेकानंदन ने कहा कि मतदाताओं को भय रहित और निष्पक्ष माहौल मिले, इसके लिए कानून व्यवस्था चाक चौबंद रखें। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह और एसपी मोनिका सेन से मतदान की तिथि से 72, 48 और 24 घंटे पूर्व की एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) की पालना को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। सामान्य प्रेक्षक ने गुजरात सीमा से सटे पुलिस नाकों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने और मतदान शुरू होने से 72 घंटे पहले अतिरिक्त जवानों की तैनाती और पुलिस नाकों की सीसीटीवी से निगरानी रखने और साइलेंस पीरियड की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग, मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं, वोटर इंफोर्मेशन स्लिप वितरण, स्वीप गतिविधियों, ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम, मतदान दलों की रवानगी, रेंडमाइजेशन, माइक्रो ऑब्जर्वर सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।


चुनावी व्यय पर रखें निगरानी, संगठित अभियान चलाएं- व्यय प्रेक्षक स्वप्निल शरद बावकर व्यय प्रेक्षक स्वप्निल शरद बावकर ने कहा कि मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भय मुक्त माहौल मिलना चाहिए। इसके लिए चुनावी व्यय पर निगरानी रखना आवश्यक है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रत्याशियों को लेवल प्लेइंग फील्ड दिलवाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने एफएसटी, एसएसटी, पुलिस और अन्य एजेंसियों के माध्यम से अब तक किए गए सीजर के आंकड़ें पूछे और संगठित होकर निगरानी रखने के निर्देश दिए। सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के बारे में जानकारी ली।

होम वोटिंग संपन्न, 319 में से 312 ने किया मतदान, 7 की मृत्यु
जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि होम वोटिंग के दूसरे भ्रमण के दौरान शनिवार को 04 मतदाताओं ने मतदान किया। इसके साथ ही होम वोटिंग संपन्न हो गई। प्रथम भ्रमण के दौरान 4 मतदाता घर पर नहीं मिले थे, जिन्हें भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मतदान करवाया गया। चौरासी विधानसभा क्षेत्र के कुल 319 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चुना था। इनमें से 07 मतदाताओं की मृत्यु हो गई। शेष सभी 312 मतदाताओं को होम वोटिंग करवाई गई।


भय मुक्त होकर करें मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने चौरासी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से 13 नवम्बर को भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एक भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे। पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका सेन ने बताया कि पुलिस की 7 इंटर स्टेट, 04 इंट्रा स्टेट और एक्साइज विभाग की ओर से 02 चेक पोस्ट स्थापित की गई है। प्रत्येक वाहन की सघनता से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। चौरासी विधानसभा क्षेत्र में पुलिस थाना चौरासी, धम्बोला और कुआं में एरिया डोमिनेशन और फ्लैग मार्च जारी है। सभी मतदाताओं को मतदान के लिए भय मुक्त माहौल सुनिश्चित किया जा रहा है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश धाकड़, एडिशनल एसपी अशोक मीणा, उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर मुकेश मीणा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Do not be negligent in following SOPs 72, 48 and 24 hours before polling- General Observer
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: by-election on chaurasi assembly seat, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dungarpur news, dungarpur news in hindi, real time dungarpur city news, real time news, dungarpur news khas khabar, dungarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved