• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिला स्तरीय फर्टीलाइजर डिस्ट्रीब्यूशन रेग्यूलेटरी टॉस्क फोर्स कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित

District level Fertilizer Distribution Regulatory Task Force Committee review meeting held - Dungarpur News in Hindi

डूंगरपुर । जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में कृषि विभाग की वर्ष 2024-25 में रबी सीजन में जिले की उवरकों की मांग का समयप र आंकलन कृषकों की मांग अनुसार समान रूप से उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के लिए जिला स्तरीय फर्टीलाइजर डिस्ट्रीब्यूशन रेग्यूलेटरी टॉस्क फोर्स कमेटी की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में संयुक्त निदेशक परेश पण्ड्या ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक आयोजन के औचित्य एवं फर्टीलाइजर डिस्ट्रीब्यूशन रेग्यूलेटरी टॉस्क फोर्स कमेटी के दायित्वों पर प्रकाशन डाला उसके बाद गत तीन वर्ष में रबी सीजन में उर्वरक यथा, यूरिया, डीएपी, एसएसपी की खपत एवं रबी 2024-25 में उर्वरक की ब्लॉकवार कुल मांग के विरूद्व आवंटन, वितरण एवं शेष मांग के बारे में अवगत कराया। जिला कलक्टर सिंह ने आयुक्तालय स्तर से रबी 2024-25 में यूरिया की 7385 मैं. टन मांग निर्धारित की गई। इस वर्ष अच्छी बारिश होने के कारण गेहूं फसल का बुवाई क्षेत्रफल बढ़ने के मद्देनजर कृषि आयुक्तालय को यूरिया की 2500 मै. टन की अतिरिक्त मांग भिजवाई जाए। साथ ही डीएपी की कमी के कारण वैकल्पिक स्त्रोत के रूप में एसएसपी के उपयोग के लिए कृषकों को प्रेरित किया जाकर इसकी मॉनिटरिंग की जाए। इसी तरह नेनो यूरिया को प्रोत्साहित करने के लिए इसके क्षेत्र में प्रदर्शन आयोजित किए जाए ताकि किसान आसानी से इस तकनीक को अपना सके। तत्पश्चात् उर्वरक वितरण के संबंध में जिला कलक्टर ने उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां एवं प्रबंधक निदेशक सीसीबी बैंक डूंगरपुर को जिन ब्लॉक यथा, झौंथरी, दोवड़ा एवं गामड़ी अहाड़ा में लेम्पस द्वारा खाद एवं बीज का विक्रय नहीं किया जा रहा है, उन्हें चिन्हित किया जाकर प्राथमिकता से कार्य कराने के निर्देश दिए है। मुख्य व्यवस्थापक क्रय विक्रय सहकारी समिति के बकाया राशि के संबंध में जिला कलक्टर ने उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां एवं प्रबंध निदेशक सीसीबी बैंक डूंगरपुर को 30 नवम्बर तक सभी बकाया राशि को निस्तारित कराने के निर्देश प्रदान किए है। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, सहायक निदेशक छिद्दा सिंह, प्रबंध निदेशक नानालाल चावला, विष्णु मीणा, प्रशान्त मेहता सहित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-District level Fertilizer Distribution Regulatory Task Force Committee review meeting held
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fertilizer distribution regulatory task force committe, fertilizer, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dungarpur news, dungarpur news in hindi, real time dungarpur city news, real time news, dungarpur news khas khabar, dungarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved