-32 प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों की बैठक
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डूंगरपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने शुक्रवार को चौरासी विधानसभा उप चुनाव के तहत गठित 32 प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली। ईडीपी सभागार में आयोजित बैठक में चुनाव संचालन प्रकोष्ठ से शुरुआत करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने एक-एक कर सभी प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों से अब तक पूर्ण किए गए कार्यों और आगामी कार्ययोजना की जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ईवीएम से संबंधित प्रोटोकॉल की अक्षरशः पालना होनी चाहिए। निर्वाचन से संबंधित गाइडलाइन और निर्वाचन से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल की पालना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों के बीच आपस में समन्वय हो व सूचनाओं का समय पर आदान-प्रदान करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्वीप गतिविधियों पर चर्चा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चौरासी विधानसभा क्षेत्र में विगत विधानसभा चुनाव में हुए 81 प्रतिशत से अधिक मतदान करवाने का लक्ष्य है। उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों का कैलेंडर तैयार कर उसी के अनुरूप मतदाता जागरुकता के लिए काम करें। जिला स्तर पर भी स्वीप गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए। मॉडल पोलिंग बूथों की संख्या और स्थान चिह्नित कर नवाचार करने के निर्देश दिए। दिव्यांगजन मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए माइक्रो लेवल पर प्लानिंग और प्रयास की आवश्यकता बताते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांगजनों का शत-प्रतिशत मतदान करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों से उनके प्रकोष्ठ में अब तक जॉइन नहीं करने वाले कार्मिकों के बारे में भी जानकारी ली और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इससे पहले उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चंद्र धाकड़ ने चुनाव संचालन, निर्वाचन लेखा, मतदान केन्द्र, न्याय एवं कानून व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, मीडिया, प्रशिक्षण, वेबकास्टिंग, मतपत्र, ईवीएम, भंडार, यातायात सहित अन्य सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों से चर्चा करते हुए सभी निर्देशों और गाइड लाईन का गहराई से अध्ययन करने और सूचनाएं निर्धारित समय पर भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी और सह-प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope