डूंगरपुर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत की अध्यक्षता, जिला प्रमुख सूर्या अहारी, विधायक सागवाड़ा शंकर लाल डेचा, विधायक आसपुर उमेश डामोर, जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन की मौजूदगी में गुरूवार को ईडीपी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा सहित अन्य बिन्दुओं पर एजेण्डा अनुसार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक के प्रारंभ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ ने गत बैठक की अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में विभाग वार समीक्षा करते हुए पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता ने नेशनल हाईवे में गुणवत्ता जांच के लिए अधिकारी नियुक्त होने, बांसिया- मांडली सड़क दो किलोमीटर कार्य प्रगतिरत होने व शेष कार्य पूर्ण होने, माही पुल एवं लसाडा पुल स्वीकृत कार्य, देव सोमनाथ सड़क पूर्ण होने, कनबा-ओड़ा सड़क पर अतिक्रमण हटवाने, पीएमजीवाईएस के तहत स्वीकृत आठ में से छह कार्य पूर्ण होने तथा एक प्रगतिरत होने एवं एक के प्रारंभ होने की जानकारी दी। पीएचईडी अधीक्षण अभियंता ने जल जीवन मिशन, मेजर प्रोजेक्ट, कड़ाणा, बेडसा प्रोजेक्ट, सोलर प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। वहीं, विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारी ने देवल भवन पूर्ण होने एवं जल्दी स्थानांतरित होने, कुसुम योजना के अंतर्गत 962 कार्य पूर्ण होने, 15 फीडर कंप्लीट होने, पादरडी बड़ी, साकोदरा में जीएसएस तथा नवल श्याम, कुआं, भिवाड़ी में तीन पावर ट्रांसफार्मर आदि के बारे में जानकारी दी। बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रवृत्ति वितरण, लैब का कार्य पूर्ण होने एवं शैक्षिक योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने समीक्षा के दौरान साबला, गामडी अहाडा एवं चिखली में मोर्चरी की स्वीकृति, जनता क्लिनिक, मौसमी बीमारी, दवाई एवं संसाधन की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। रसद विभाग अधिकारी ने जिले में खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत लाभान्वित, ई केवाईसी अभियान 82 प्रतिशत पूर्ण होने तथा 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से पात्र को ई-केवाईसी करवाने, खाद्य सुरक्षा पोर्टल खुलने पर विभिन्न श्रेणियां में आवेदनों आदि के बारे में जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने आशान्वित ब्लॉक झौंथरी में हुई प्रगति, कुपोषित, अति कुपोषित, पोष्टिक आहार वितरण, जर्जर आंगनबाड़ी भवन के लिए भेजे गए प्रस्ताव के बारें में जानकारी दी। नगर परिषद आयुक्त ने पट्टा वितरण, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना ऋण वितरण, अतिक्रमण हटाने, वेंडिंग-नॉन वेंडिंग जोन के बारे में बताया।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने छात्रावासों में खाद्य वितरण सामग्री की कमेटी द्वारा जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने, छात्रावासों में निरीक्षण करने, अनियमितता पर आवश्यक कार्यवाही करने, मां-बाड़ी केंद्रों, स्वच्छता अभियान, संयुक्त निदेशक कृषि ने रबि बुवाई, जल ग्रहण अधीक्षण अभियंता ने एमजेएसए के तहत स्वीकृत कार्यों, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उप निदेशक ने छात्रवृत्ति के लिए बजट आवंटित होने एवं आवंटन के अनुसार शीघ्र वितरण करने, पेंशन योजना में बजट के अभाव, पेंशन वेरिफिकेशन 99.8 प्रतिशत होने की जानकारी दी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ ने जॉब कार्ड, श्रमिक नियोजन, विधायक सांसद मद, जारी स्वीकृतियों सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।
बैठक में विधायक सागवाड़ा शंकरलाल डेचा ने सागवाड़ा चिकित्सालय में व्यवस्था सुधारने ओबरी में मोर्चरी की आवश्यकता होने, छाणी मगरी सड़क को बनवाने, विधायक आसपुर उमेश डामोर ने आसपुर चिकित्सालय में व्यवस्थाओं को सुधराने, निठाउवा में लिफ्ट परियोजना शुरू करवाने, छात्रावासों में लाइब्रेरी खुलवाने, प्रधान सागवाड़ा ईश्वरलाल सरपोटा ने जल जीवन मिशन में खोदी गई सड़कों को ठीक करवाने, प्रधान देवराम रोत ने गामडी अहाडा तहसील के लिए भूमि आवंटन करवाने, प्रधान दोवडा प्रभुराम ने आयोजनों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने, प्रधान साबला ने साबला-बेणेश्वर मार्ग को सही करवाने, प्रधान सीमलवाड़ा ने पीएचईडी प्रोजेक्ट के तहत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र से संबंधित अभावों को प्रमुखता से रखते हुए समाधान की बात कही।
यह दिए निर्देश
बैठक में पीडब्लूडी को पुराने एवं जर्जर दो नदी पुल के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने, पीएचईडी को जल जीवन मिशन में तेजी लाने, जहां-जहां टेस्टिंग हो चुकी है, वहां की सूची उपलब्ध कराते हुए सड़कों पर गड्डे सही करवाने, एवीएनएल विभाग को गामड़ी अहाडा फीडर सही करवाने, झाडि़यां कटवाने, एसओपी के अनुसार ट्रेनिंग और डेमोंसट्रेशन करवाने, आरडीएस के तहत आ रही सामग्री के गुणवत्ता की प्रभावी मॉनिटरिंग करने, जिनकी डिमांड भरी जा चुकी है, उनको कृषि कनेक्शन देने, दोवडा ब्लॉक कहारी जीएसएस का काम पूर्ण करने तथा विलंब होने पर संबंधित पर जुर्माना लगाने, शिक्षा विभाग को आपकी बेटी योजना के तहत सभी संस्था प्रधान एवं पीईईओं को पात्र बच्चों को चिन्हित कर योजना का लाभ दिलवाने, जहां कक्षा-कक्ष की कमी है, वहां की सूचना तैयार कर भेजने, कंडोला, पादरडी के भवन को सही करवाने, यू डाइस पर डाटा अपडेट कर प्रभावी मॉनिटरिंग करने, जिन विद्यालयों में खेल मैदान, चार दिवारी और पेयजल की उपलब्धता नहीं है, उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सागवाड़ा चिकित्सालय में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, नॉन प्रैक्टिस भत्ता लेने वालों की सूची जारी करने एवं प्रेक्टिस करने पर कार्यवाही करने, सुराता पीएचसी पर डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध करवाने, सभी सीएचसी, पीएचसी पर साफ-सफाई सुनिश्चित करवाने, आयुष चिकित्सालय में लगने वाले कार्मिकों के सर्टिफिकेट की जांच करवाने, सिलिकोसिस तथा सिकल सेल प्रभावितों को जागरूकता के लिए विशेष सेमिनार आयोजित करने, सिलिकोसिस में सहायता राशि एवं पेंशन की ब्लॉक वाइज सूची उपलब्ध करवाने, माइनिंग विभाग को सभी माइंस पर नियमानुसार श्रमिकों को हेलमेट, ग्लव्स आदि नियमानुसार उपलब्ध करवाने, संसाधन नहीं देने की स्थिति में माइंस मलिक पर कार्यवाही करने, मांइस पर जागरूकता के लिए शिविर लगाने, आईसीडीएस को अति कुपोषित बच्चों की सूची स्थानीय जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाने, अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषाहार वितरण के समय औचक निरीक्षण करने, जिला परिषद को बंद पड़ी लिफ्ट परियोजनाओं को शुरू करवाने, टीएडी विभाग को सभी छात्रावासों में गार्ड, चौकीदार अनिवार्यता रखने, बच्चों को खेल सामग्री देने, सभी छात्रावास में रसोई घर एवं मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, किराए के भवन में संचालित मां-बाड़ी केंद्रों के भवन के लिए भूमि चिन्हिकरण कर प्रस्ताव भेजने, जल ग्रहण विभाग को तीन नदी परियोजना में समन्वय के साथ कार्य पूर्ण करने, राजीविका को शेष 25 सीएलएफ के लिए भूमि चिन्हित कर आवंटित करने, चंदोडिया विद्यालय में एफएस स्वीकृत होने के बाद भी कार्य नहीं होने पर संबंधित पर कार्यवाही करने, पेसा एक्ट क्रियान्वित्ती के लिए सरपंच एवं सचिवों को प्रशिक्षण देने आदि के निर्देश दिए गए।
यह रहे मौजूद
बांसवाड़ा -डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र सांसद राजकुमार रोत, जिला प्रमुख सूर्या अहारी, विधायक सागवाड़ा शंकरलाल डेचा, विधायक आसपुर उमेश डामोर, उप जिला प्रमुख सुरता परमार, सागवाड़ा प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा, गलियाकोट प्रधान जयप्रकाश, सीमलवाड़ा प्रधान कारीलाल, बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत, दोवडा प्रधान प्रभुराम सहित समस्त प्रधान एवं जनप्रतिनिधि, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण अधिकारी मौजूद रहे।
महाराष्ट्र में अमित शाह ने भरी हुंकार, साधा महा विकास अघाड़ी पर निशाना
भाजपा जोड़ने में विश्वास करती है और ओवैसी बांटने में : जमाल सिद्दीकी
झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर 64.86 मतदान, राजधानी रांची सबसे पीछे
Daily Horoscope