डूंगरपुर। दिव्यांगजन सशक्तिकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर डूंगरपुर जिला के चयनित होने तथा महामहीम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मंगलवार को सम्मानित होने के बाद बुधवार को डूंगरपुर कार्यालय पहुंचने पर जिला कलेक्टर डूंगरपुर अंकित कुमार सिंह का अधिकारियों-कर्मचारियों ने अभिनंदन किया। कार्यालय में पहुंचने बाद जिला कलक्टर को जिला कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर जिला कलक्टर सिंह ने इसे पूरे जिले के लिए गौरव का पल बताते हुए टीम डूंगरपुर के प्रयासों की सराहना करते हुए पूरी टीम को बधाई दी। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़, समाज कल्याण के उप निदेशक अशोक शर्मा, सहायक निदेशक जनसम्पर्क छाया चौबीसा, निजी सहायक देवचंद यादव, प्रशासनिक अधिकारी शीतल प्रसाद मेनारिया, जिला परिषद निजी सहायक महेश पंवार, राहुल यादव, आईए पवन, अशोक पाटीदार आईईसी समन्वयक महेश जोशी सहित जिला कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरे निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 23,200 स्तर से ऊपर
गृह मंत्रालय ने ईडी को केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी
महाकुंभ में तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार, बोले- यह अविस्मरणीय पल
Daily Horoscope