डूंगरपुर। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने मंगलवार को रक्तदान शिविर स्थल पर तैयारी एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए शिविर में व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर सिंह की पहल पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 14 अगस्त को आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैरिज हॉल में प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे महा रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान राष्ट्र की उत्तम सेवा हैं एवं इस मानवता एवं परोपकारी कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलक्टर सिंह ने शिविर स्थल पर जायजा लेने के दौरान इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के चौयरमेन डॉ. दलजीत यादव, सचिव डॉ. गौरव यादव एवं जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. महेन्द्र डामोर उपस्थित रहे एवं शिविर संयोजक पदमेश गांधी प्रांतीय सदस्य ने जिला कलक्टर को शिविर संबंधित समस्त व्यवस्था एवं तैयारियों की जानकारी दी। इस मौके पर संस्था के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ एवं सदस्य राजेश चौहान उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री योगी को अपना भी डीएनए कराना चाहिए चेक - अखिलेश यादव
वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए अब तक दिल्ली में 28 बैठकें - जगदंबिका पाल
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संत समाज एकजुट
Daily Horoscope