|
डूंगरपुर। जिला कलक्टर डूंगरपुर अंकित कुमार सिंह ने गुरुवार को ग्राम पंचायत सिंदरी खेरवाड़ा में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्राम वासियों की परिवेदनाओं को सुना तथा निस्तारण के निर्देश प्रदान किये।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पंचायत समिति डूंगरपुर की ग्राम पंचायत सिदडी खेरवाड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को आयोजित रात्रि चौपाल में पालनहार, विशेष योग्यजन तथा वृद्धावस्था पेंशन के 19 आवेदन प्राप्त हुए । इसमें से तीन आवेदन कर्ताओं के आवेदन पूर्ण होने के कारण हाथों हाथ ही स्वीकृतियां जारी कर लाभान्वित किया गया वही शेष आवेदनों में दस्तावेजों की कमी होने के कारण आवेदन कर्ताओं को दस्तावेज पूर्ण करने तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक को आवेदनों को पूर्ण करवाते हुए शीघ्र ही स्वीकृतियां जारी करने के लिए निर्देशित किया गया।
रात्रि चौपाल के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद ग्राम वासियों के बीच जिला कलक्टर सिंह ने एक-एक परिवादी से परिवेदना को सुना तथा संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी से तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए समाधान के दिशा निर्देश प्रदान किये।
रात्रि चौपाल में सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की
इस अवसर पर ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल के उद्देश्य बताते हुए कहा कि प्रशासन आपके बीच आपकी समस्याओं के समाधान के लिए आता है ऐसे में हमें आपसे सीधी संवाद कर धरातल पर योजनाओं के क्रियान्वयन की भी जानकारी मिल पाती है। इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहें एनीमिया मुक्त अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें गर्भवती, धात्री एवं अन्य महिलाएं जिनमें खून की अत्यंत कमी है उनकी जांच कर उनको उचित उपचार एवं पौष्टिक पोषण की जानकारी प्रदान की जा रही है। उन्होंने महिलाओं से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो कर अभियान से लाभान्वित होने की बात कही।
इस अवसर पर उन्होंने प्रशासन द्वारा चलाए जा रहें अन्य नवाचारों की भी जानकारी प्रदान की तथा जागरूक रहकर जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने की बात कही।
रात्रि चौपाल में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाड़िया, उपखंड अधिकारी डूंगरपुर साबरलाल अबासरा, सरपंच, तहसीलदार डूंगरपुर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।
ये आई परिवेदनाएं
रात्रि चौपाल सिंदरी खेरवाड़ा में पालनहार, विशेष योग्यजन, वृद्धावस्था पेंशन, गांव में बिजली व्यवस्था सुचारु करवाने, डामरीकरण सड़क बनवाने, रेलवे में अधूरा कार्य होने मुआवजा दिलवाने, सड़क के दोनों तरफ झाडि़यां कटवाने, ग्राम पंचायत सिदडी खेरवाड़ा अंतर्गत रोडवेज बस चालू करवाने आदि परिवेदनाएं में प्राप्त हुई, जिस पर अधिकारियों द्वारा जानकारी लेते हुए जिला कलक्टर ने निस्तारण के निर्देश प्रदान किये।चौपाल में जिला कलक्टर सिंह ने विद्यालय में 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, विभिन्न शैक्षिक योजना गार्गी पुरस्कार, स्कूटी योजना आदि में चयनित होने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को माल्यार्पण कर पुस्तक एवं पेन भेंट कर अभिनंदन किया।
इजरायली रक्षा मंत्री ने खामेनेई को युद्ध अपराधों पर सद्दाम जैसा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी
पाकिस्तान : बलूचिस्तान के हालात पर मानवाधिकार संस्था चिंतित, नागरिकों पर हमले को लेकर सरकार से पूछा सवाल
ईरान ने तेल अवीव में इजरायली खुफिया ठिकानों पर हमला किया
Daily Horoscope