• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एचडीएफसी परिवर्तन कार्यक्रम का जिला कलक्टर ने किया शुभारंभ

District Collector inaugurated HDFC Parivartan Program - Dungarpur News in Hindi

डूंगरपुर। एच.डी.एफसी परिवर्तन कार्यक्रम वाटर शेड ओर्गनाइजेशन ट्रस्ट के एच.डी.एफ.सी बैंक सी.एस.आर केंद्रिय ग्रामीण विकास कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बुधवार को जिला परिषद के ईडीपी सभागार में किया। इस अवसर पर एच.डी.एफ.सी. सी.एस.एफ हेड सुनिता शिव कुमार, डॉ राजेश शर्मा भी बतौर विषिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि वंदे गंगा अभियान में सहभागिता निभाते हुए जो जल संरचानाओं का निर्माण, मरम्मत आदि कार्य किये गये है उससे निष्चित रूप से मानसून में पानी का संचय हो सकेगा और इससे क्षेत्रवासियों को लाभ होगा। इसके साथ ही उन्होंने अरबन फोरेस्ट निर्माण, फलदार वृक्षारोपण तथा संरक्षण हेतु चारदीवारी, सोलर वाटर पंप अथवा बोरिंग, सोलर परियोजना के साथ सोक पिट निर्माण आदि प्रोजेक्ट पर भी कार्य करने के सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि सीएसआर की सहभागिता से चेकडेम बनाने, एनीकट बनाने, जल सरक्षण के कार्यो को गति मिलेगी। इस अवसर पर प्रधान बिछीवाड़ा देवराम रोत ने बताया कि संस्था द्वारा ग्राम वासियों के आवष्यकता एवं प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है। इससे क्षेत्रवासियों लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडिया ने बताया कि वाटर शेड संस्था के द्वारा बिछीवाड़ा के 30 गाँवो में तालाब गहरीेकरण, कुंआ गहरीकरण, एनिकट निर्माण, एनिकट रिपेयरिंग, जैविक खेती एवं जलवायु अनुकूलन खेती पर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में संस्था द्वारा कर्मभूमि से मातृ भूमि की ओर एवं वंदे गंगा जल परियोजना के माध्यम से जल संचयन करने पर फोकस करते हुए किये गये कार्यो, आने वाले समय में किये जाने वाले कार्यो आदि के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर रीवा भाई, अमृतलाल बरण्डा, सरोज आदि ने इन कार्यो से होने वाले लाभ से अवगत कराया। कार्यक्रम में किसानों को फलदा पौधे, जैविक खाद तथा जलवायु परिवर्तन अनुकूल बीज आदि का वितरण भी किया गया।
जल संसाधन विभाग के अभियंता संदीप पांडे ने भू जल स्तर को बढानेतथा किशोर ने जैविक खेती एवं जलवायु आधारित खेती पर पावर प्रजेन्टेषन से प्रस्तुतिकरण दिया। कार्यशाला में प्रधान बिछीवाड़ा देवराम रोत, पूर्व जिला प्रमुख माधवलाल वरहात, जिला परिषद सदस्य, विभिन्न संस्थान एन. जी.ओ पीडो माड़ा, वागड विकास संस्थान, आई.पी ग्लोबल, सेव द चिल्ड्रन संस्था के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-District Collector inaugurated HDFC Parivartan Program
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dungarpur, hdfc, watershed organization trust, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dungarpur news, dungarpur news in hindi, real time dungarpur city news, real time news, dungarpur news khas khabar, dungarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved