• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे को लेकर जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

District Collector and District Superintendent of Police took stock of the arrangements for the visit of Chief Minister Bhajan Lal Sharma - Dungarpur News in Hindi

डूंगरपुर। राजस्थान प्रदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 4 जनवरी, शनिवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे जन सहयोग से जल संचयन महा अभियान के तहत मोरन नदी घाट का जन सहयोग से हुए कार्यों का अवलोकन करेंगे।


जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जयपुर एयरपोर्ट से प्रातः 09.45 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10.25 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुचेगें। उदयपुर एयरपोर्ट से 10.30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे हैलीपेड हार्टफुलनेस ध्यान केन्द्र, कान्हा पार्क, सरकारी कॉलेज के पास सागवाड़ा पहुचेंगे। प्रातः 11.05 बजे हेलीपेड हार्टफुलनेस ध्यान केन्द्र से प्रस्थान कर प्रातः 11रू15 से 11रू30 तक खड़गदा मोरन नदी घाट स्थल का अवलोकन करेंगे। प्रातः 11.35 बजे गोवर्धन संस्कृत महाविद्यालय खडगदा सागवाड़ा पहुच कर नदियों के संरक्षण व संवर्धन हेतु आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 01.50 बजे प्रस्थान कर दोपहर 02 बजे हैलीपेड हार्टफुलनेस ध्यान केन्द् पहुंच कर 02.05 बजे हैलीपेड से प्रस्थान कर दोपहर 02.35 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे। दोपहर 02.40 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 03.20 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे।
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन शुक्रवार को खड़गदा में स्थित आयोजन स्थल पर पहुंचे तथा सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने हेलीपैड व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, मोरन नदी घाट पर व्यवस्थाओं, सुरक्षा व्यवस्था, बैठक व्यवस्था सहित अन्य समस्त व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए आयोजक को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
इससे पूर्व उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली तथा उन्होंने प्रोटोकॉल के अनुसार दिए गए कार्यों एवं दायित्व का गंभीरता पूर्वक निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-District Collector and District Superintendent of Police took stock of the arrangements for the visit of Chief Minister Bhajan Lal Sharma
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dungarpur, rajasthan, chief minister bhajan lal, district collector ankit kumar singh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dungarpur news, dungarpur news in hindi, real time dungarpur city news, real time news, dungarpur news khas khabar, dungarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved