|
डूंगरपुर। राजस्थान प्रदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 4 जनवरी, शनिवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे जन सहयोग से जल संचयन महा अभियान के तहत मोरन नदी घाट का जन सहयोग से हुए कार्यों का अवलोकन करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जयपुर एयरपोर्ट से प्रातः 09.45 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10.25 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुचेगें। उदयपुर एयरपोर्ट से 10.30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे हैलीपेड हार्टफुलनेस ध्यान केन्द्र, कान्हा पार्क, सरकारी कॉलेज के पास सागवाड़ा पहुचेंगे। प्रातः 11.05 बजे हेलीपेड हार्टफुलनेस ध्यान केन्द्र से प्रस्थान कर प्रातः 11रू15 से 11रू30 तक खड़गदा मोरन नदी घाट स्थल का अवलोकन करेंगे। प्रातः 11.35 बजे गोवर्धन संस्कृत महाविद्यालय खडगदा सागवाड़ा पहुच कर नदियों के संरक्षण व संवर्धन हेतु आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 01.50 बजे प्रस्थान कर दोपहर 02 बजे हैलीपेड हार्टफुलनेस ध्यान केन्द् पहुंच कर 02.05 बजे हैलीपेड से प्रस्थान कर दोपहर 02.35 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे। दोपहर 02.40 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 03.20 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे।
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन शुक्रवार को खड़गदा में स्थित आयोजन स्थल पर पहुंचे तथा सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने हेलीपैड व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, मोरन नदी घाट पर व्यवस्थाओं, सुरक्षा व्यवस्था, बैठक व्यवस्था सहित अन्य समस्त व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए आयोजक को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
इससे पूर्व उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली तथा उन्होंने प्रोटोकॉल के अनुसार दिए गए कार्यों एवं दायित्व का गंभीरता पूर्वक निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया।
जस्टिस बी आर गवई समेत सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों का डेलिगेशन जाएगा मणिपुर
गाजियाबाद में बहू ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर ससुर की हत्या की
लखनऊ : आलमबाग बस स्टैंड से महिला का अपहरण और हत्या का आरोपी एनकाउंटर में ढेर
Daily Horoscope