डूंगरपुर। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए आवश्यक तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिला कलक्टर सिंह ने त्योहारों के मद्देनजर आवश्यक सेवाओं से जुड़े सभी विभागों में कार्य का बोझ बढ़ने की संभावना को देखते हुए कर्मचारियों की तैनाती पर चर्चा की। उन्होंने जिले में किसी भी प्रकार की आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश दिए। शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, अग्निशमक वाहनों तथा अस्पतालों में चिकित्सा व एंबुलेंस सेवा को अलर्ट रखने तथा अतिरिक्त बेड आरक्षित रखने के निर्देश दिए। दीपावली के दौरान शहर में यातायात की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए यातायात पुलिस और नगरपालिका के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए नगरपरिषद और स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए। बिजली विभाग को दीपावली के दौरान बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप सुनिश्चित करने और तकनीकी खराबी पर तुरंत दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागों में आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय रखें और किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत उच्च अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को दें। बैठक में एडीएम दिनेश धाकड़, सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता, हरिदेव जोशी राजकीय जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर, नगरपरिषद से भक्तेश पाटीदार सहित आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope