• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाना सर्वोच्च प्राथमिकता : जिला निर्वाचन अधिकारी

Conducting free and fair elections is the top priority: District Election Officer - Dungarpur News in Hindi

-प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों की बैठक में तैयारियों की समीक्षा


डूंगरपुर।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने मंगलवार को ईडीपी सभागार में चौरासी उपचुनाव के सफल आयोजन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक ली। इस बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चंद्र धाकड़, उपचुनाव के तहत गठित 32 प्रकोष्ठों के प्रभारी, सह प्रभारी और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में उपचुनाव के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने, मतदान केंद्रों की सुरक्षा, मतदाताओं की सुविधा, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने जिले में पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों को अपनी सेल के कार्मिकों के साथ बैठक करने, सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने, स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा, भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित ईवीएम प्रोटोकॉल और अन्य गाइडलाइंस की पालना तथा मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सर्दी के मौसम को देखते हुए शाम के समय मतदान केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी और मतदान के दिन निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए। मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने और स्वीप गतिविधियों में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी पर जोर दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक-एक कर सभी प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों से अब तक किए गए कार्यों और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें और चुनाव कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरतें।

होम वोटिंग का प्रथम चरण 4 से 8 नवम्बर तक


विधानसभा उपचुनाव के तहत होम वोटिंग का प्रथम चरण 4 से 8 नवम्बर तक चलेगा। चौरासी विधानसभा क्षेत्रों के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता घर पर रहकर ही वोट डालने के लिए निर्धारित प्रपत्र 12डी में 23 अक्टूबर, बुधवार तक बीएलओ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। होम वोटिंग के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि अब तक 319 लोगों ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया है।

सहज हो मतदान दलों की रवानगी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों की रवानगी के समय अंतिम प्रशिक्षण, ईवीएम डिस्पैच और रिसीव व्यवस्था पर चर्चा करते हुए मतदान दलों के प्रशिक्षण और रवानगी के दौरान एसबीपी कॉलेज परिसर में स्थापित किए जाने वाले काउंटर, पेयजल, रोशनी, साफ-सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि मतदान दलों की रवानगी सहज होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Conducting free and fair elections is the top priority: District Election Officer
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dungarpur, district election officer, ankit kumar singh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dungarpur news, dungarpur news in hindi, real time dungarpur city news, real time news, dungarpur news khas khabar, dungarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved