डूंगरपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार संकल्प-100 दिवसीय विशेष जन जागरुकता अभियान के तहत महिला अधिकारिता विभाग के डीएचईडब्ल्यू के जेंडर स्पेशलिस्ट राकेश वैष्णव ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 12वें सप्ताह की थीम पर कानूनी जागरुकता सप्ताह के अन्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साकोदरा ब्लॉक चिखली में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राज्य सरकार की गरीब परिवारों की बालिकाओं के लिए नई योजना लाडो प्रोत्साहन योजना के बारे में जानकारी दी गई। मोबाइल के सदुपयोग व दुरूपयोग के बारे में बताया और समझाया की मिशन शक्ति कि योजनाएं महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए हैं। कार्यक्रम में आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र साकोदरा की 24 साथिनों द्वारा बालिकाओं व महिलाओं के लिए किए जाने वाले कार्य के बारे में बताया। कार्यक्रम में 69 बालिकाएं उपस्थित रही। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महिला सुपरवाइजर मीरा अहारी ने वन स्टॉप सेन्टर (सखी केन्द्र) इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन विभागीय योजना, निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स एवं शिक्षा सेतु योजना के तहत शिक्षा से वंचित बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने की जानकारी दी गई।
महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की परामर्शदाता कल्पना मीणा ने बालिकाओं व महिलाओं को उनके संदर्भ में बनाए गए नए कानूनों, लैंगिक उत्पीड़न, गुड टच-बेड टच, बाल विवाह रोकथाम, कन्या भ्रूण हत्या, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, 112 आदि के बारे में जानकारी दी गई। विद्यालय स्टाफ ने बालिकाओं को जागरूक करने के लिए धन्यवाद प्रकट किया।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope