• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कलेक्टर की चौपालः सड़क निर्माण और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा केंद्र शुरू करवाने की मांग

Collectors Chaupal: Demand for road construction and starting of Secondary Education Board Examination Center - Dungarpur News in Hindi

डूंगरपुर। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने पंचायत समिति बिछीवाड़ा की ग्राम पंचायत गेड़ में गुरुवार को रात्रि चौपाल में गांववासियों की परिवेदनाओं को सुना तथा निस्तारण हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए। राजकीय सीनियर माध्यामिक विद्यालय गेड़ में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्राम वासियों ने मुख्य रूप से विभिन्न सड़कों के निर्माण, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा का सेंटर शुरू करवाने तथा रोडवेज बस के संचालन हेतु परिवेदना को प्रमुखता से रखा जिस पर जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से मौके पर ही ग्राम वासियों को तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करवाई।

अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयंत जोशी ने ग्राम वासियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा केंद्र शुरू करवाने हेतु कमरों की पर्याप्त उपलब्धता, परीक्षार्थियों की संख्या तथा परीक्षा केंद्र खोले जाने हेतु आवश्यक नियमों की पूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए नियमानुसार प्रस्ताव तैयार कर आवेदन करने की बात कही। इसी क्रम में पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने बताया कि जितनी भी सड़क निर्माण हेतु परिवेदनाएं प्राप्त हुई है उनके प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए जाएंगे।
रोडवेज बस चालू करवाने की परिवेदना पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी ने इसकी स्वीकृति राज्य स्तर से होने की जानकारी प्रदान करते हुए ग्राम वासियों की मंशा अनुरूप निर्धारित रोड मेप सहित प्रस्ताव तैयार कर संबंधित निदेशालय भिजवाने के निर्देश दिए। चौपाल में उपखंड अधिकारी डूंगरपुर नीरज मिश्र ने विभिन्न योजनाओं के संबंध में संबंधित विभागाध्यक्ष द्वारा ग्राम वासियों को जानकारी प्रदान करवाई। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामवासी और सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
रात्रि चौपाल के दौरान कबड़ावाली घाटी से टेंगरवाड़ा सीमा तक पक्की सड़क मय पुलिया निर्माण करवाने, ढेकली महुडी से प्रभु भगोरा के घर तक पक्की सड़क मय पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायत गेड मुख्यालय से राजस्व गांव सेमलिया ग्राम पंचायत मोदर तक पक्की सड़क निर्माण करवाने, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का केंद्र खुलवाने, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालीसोढा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालियाट, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नानका फला में कक्षा कक्ष निर्मित करवाने, विद्यालय भूमि आवंटन कराने, डामोर फला में आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने, एनीकट सलियाट को चालू करवाने, झाबुआ दरा पर एनीकट पक्का करवाने, वन क्षेत्र गेंगलिया दरा में एनीकट निर्माण करवाने, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खराड़ी फला में हेड पंप खुदवाने, कच्ची सड़क की सीसी सड़क बनवाने, मां बाड़ी प्राथमिक शिक्षा केंद्र मोडि़या फला से जांबुडी तक सीसी सड़क निर्माण करवाने, बृहद सहकारी बैंक (लेमप्स)स्वीकृत करवाने, कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर संयंत्रों के संबंध में, पीएम किसान सम्मान निधि के संबंध में, खेल मैदान हेतु सीमांकन, खातों की नकल उपलब्ध करवाने, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पद भरने आदि अन्य परिवेदनाएं प्राप्त हुई जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को टाइमलाइन निर्धारित करते हुए कार्य योजना बनाकर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल में परिवेदनाओं को सुनने के पश्चात जिला कलेक्टर ने मेधावी छात्र-छात्राओं संदीप, कैलाश मनात, जशोदा डामोर, अश्विन बरांडा का माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों की कमी के बीच भी यह होनहार छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित कर रहें हैं।
उन्होंने बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी रखते हुए उच्च लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी बच्चों को अलग-अलग केरियर के बारें में जानकारी देने की बात कही। रात्रि चौपाल में ग्राम पंचायत गेड की सरपंच लगभग छिहत्तर वर्षीय वृद्धा बदी देवी को उम्र की इस दहलीज पर भी पूरे उत्साह के साथ ग्राम पंचायत कार्यों हेतु सक्रियता को देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Collectors Chaupal: Demand for road construction and starting of Secondary Education Board Examination Center
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dungarpur, district collector ankit kumar singh, grievances, villagers, night meeting, gram panchayat ged, panchayat samiti bichiwada, thursday, guidelines, resolution, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dungarpur news, dungarpur news in hindi, real time dungarpur city news, real time news, dungarpur news khas khabar, dungarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved