• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, स्वच्छता ही सेवा, पीएम आवास योजना एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह आयोजित

Chief Ministers Employment Festival, Cleanliness is Service, PM Housing Scheme and Development Works Inauguration and Foundation Laying Ceremony Organized - Dungarpur News in Hindi

डूंगरपुर। प्रदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यध्म से मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, स्वच्छता ही सेवा, पीएम आवास योजना एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह का शुभारंभ कर विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर प्रदेश को अभूतपूर्व विकास की सौगातें दी।
जिले को मिली अभूतपूर्व सौगातें

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डूंगरपुर जिले में 46.56 करोड़ लागत के सोलर पावर प्लांट्स एवं 12.43 करोड़ लागत की परियोजनाओं एवं कार्यों के शिलान्यास एवं 5.83 करोड़ लागत कार्यों के लोकार्पण कर जिलेवासियों को विकास की सौगातें दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सेवा ही कर्म है और प्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित कर, युवाओं को रोजगार देने, आत्मनिर्भर बनाने, किसानों, महिलाओं, वंचितों के साथ ही हर वर्ग के लिए सरकार कार्य कर रही है और आने वाले समय में भी सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास की मंशानुरूप ही राज्य को विकसित बनाने की संकल्पना को मुर्त रूप देने का हर संभव प्रयास करेंगे।

नवनियुक्त पदस्थापित कार्मिकों से किया संवाद

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में नवनियुक्त पदस्थापित कार्मिकों-अधिकारियों से संवाद किया। डूंगरपुर जिले से नवनियुक्त सांख्यिकी अधिकारी दिनेश कुमार और प्रवर्तन निरीक्षक हर्षित कोडियार से संवाद कर बधाई दी। इस अवसर पर दोनों ही नवनियुक्तों ने शीघ्रता से नियुक्ति मिलने पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर दिनेश कुमार ने सकारात्मक एवं ऊर्जावान कविता की पंक्तियां उद्द्यत कर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने सराहना करते हुए कहा कि यह पंक्तियां सभी ऊर्जावान नौजवान पीढ़ी को उत्साह से कार्य करने की प्रेरणा देंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों एवं अधिकारियों को बधाई देते हुए पूरी निष्ठा से कार्य करने तथा आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनने की बात कही।

सबका साथ-सबका विकास लक्ष्य: प्रभारी मंत्री खराड़ी

इस दौरारन डूंगरपुर शहर मुख्यालय पर स्थित विजयराजे सिंधिया ओडिटोरियम मेें जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी के मुख्य आतिथ्य, जिला प्रमुख सूर्या अहारी, नगर परिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ, जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, आसपुर विधायक उमेश डामोर, उपसभापति सुदर्शन जैन, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, पूर्व राज्य मंत्री सुशील कटारा, पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा, प्रधान बिछीवाड़ा देवराम रोत, समाजसेवी बंसीलाल कटारा, गजेंद्र के विशिष्ट आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर टीएडी मंत्री बाबुलाल खराडी ने कहा कि कम समय में ही राज्य सरकार ने युवाओं को नियुक्तियां देकर अपने प्रतिबद्धता को निभाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता लोकतांत्रिक तरीके से सबका साथ-सबका विकास की मंशा के साथ विकसित भारत और विकसित राजस्थान के संकल्पना को मूर्त रूप देना है । उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार एवं कौशल विकास से आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य है। इस अवसर पर उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए नवनियुक्त कार्मिकों-अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

ये हुई नियुक्तियां

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अलंकार गुप्ता ने बताया कि जिले में जून 2024 के बाद डूंगरपुर जिले में 178 एएनएम, एक एनफारसमेंट इंस्पेक्टर, दो रेंजर, दो सांख्यिकी अधिकारी, 14 वरिष्ठ अध्यापक, 14 पशु चिकित्सक की नियुक्तियां हुई है।

पीएम आवास लाभान्वितों को सौंपी चांबियां, नौ हजार से अधिक स्वीकृतियां जारी

कार्यर्क्रम में अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2021-22 में पूर्ण हुए आवाास के लाभान्वितों को घरों की प्रतीकात्म चाबियां सौंपी तथा माल्यार्पण कर मिठाई एवं नारियल भेंट कर शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडिया ने बताया कि जिले में पीएम आवास की नौ हजार से अधिक स्वीकृतियां जारी हो चुकी है जिसमें से कार्यक्रम में बीस लाभान्वितों को प्रतीकात्मक रूप से दी जा रही है।

नवनियुक्तों को सौंपे नियुक्ति पत्र

कार्यक्रम में अतिथियों ने नव नियुक्तों को नियुक्ति पत्र सौंपकर अभिनंदन कर प्रोत्साहित किया। जिला स्तरीय समारोह का प्रारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्लवन कर किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अलंकार गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन कर कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन वैभव पाठक ने किया। कार्यक्रम के दौरान एडीएम दिनेश धाकड, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड, अधीक्षण अभियंता एवीएनएल, रसद अधिकारी, रोजगार अधिकारी सहित संबंधित समस्त अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।
स्वच्छता पखवाडा का किया शुभारंभ

कार्यक्रम के पश्चात टीएडी मंत्री खराडी एवं अन्य अतिथियों ने झाडू लगाकर स्वच्छता पखवाडें का शुभारंभ किया।

नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन


टीएडी एवं प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराडी एवं अन्य अतिथियों ने कार्यालय उपनिदेशक उद्यानिकी डूंगरपुर के नव निर्मित भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उद्यानिकी अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। अतिथियों ने भवन का अवलोकन किया। कार्यक्रम का संचालन धनेश्वर पण्ड्या ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chief Ministers Employment Festival, Cleanliness is Service, PM Housing Scheme and Development Works Inauguration and Foundation Laying Ceremony Organized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dungarpur, chief minister bhajanlal sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dungarpur news, dungarpur news in hindi, real time dungarpur city news, real time news, dungarpur news khas khabar, dungarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved