• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव : जिले में 379 नव नियुक्त कर्मयोगियों को नियुक्ति पत्र वितरण

Chief Minister Employment Festival: Appointment letters distributed to 379 newly appointed Karmayogis in the district - Dungarpur News in Hindi

डूंगरपुर। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार, 12 जनवरी को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के 13 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र का वितरण कर तथा लगभग 31 हजार करोड रुपए के 76 हजार से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर प्रदेशवासियों को विकास की सौगातें दी।


राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश भर को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केरियर डे पर स्वामी विवेकानंद को नमन करते हुए कहा कि युवाओं को अपनी अन्तर्निहित शक्तियों को पहचानकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने युवाओं को असफलता से नही घबराने, मेहनत और निरन्तर प्रयास करने, गुमराह नही होने तथा मजबूती से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र का निर्माण कर्ता है ऐसे में उनकी भागीदारी से विकसित भारत की संकल्पना पूरी होगी। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा राजकीय तथा निजी क्षेत्रों में आने वाले समय में भी लगातार भर्तियां करने के लिए उठायें जा रहें कदमों और प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्ण पारदर्शिता के साथ भर्तियां की जा रही हैं। उन्होंने नव नियुक्तों को कर्मयोगी की संज्ञा देते हुए सेवा भाव से कार्य करने तथा आने वाली पीढि़यों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों में हुए विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर प्रदेशवासियों को सौगातें दी।
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम डूंगरपुर में जनजाति क्षेत्रीय एवं विकास विभाग मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ, उपसभापति सुदर्शन जैन, समाजसेवी बंसीलाल कटारा, जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़, उपखंड अधिकारी मुकेश मीणा डूंगरपुर, एसीईओ अनिल पहाडि़या मौजूद रहें। जिला स्तरीय कार्यक्रम में नवनियुक्त कर्मयोगी, गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।

379 नव नियुक्त कर्मयोगी को नियुक्ति पत्र:

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के चौथे कार्यक्रम में डूंगरपुर जिले में नव चयनित 379 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों ने पांच नव नियुक्त कर्मयोगियों को मौके पर नियुक्ति पत्र देकर लाभान्वित किया। जिले में चिकित्सा विभाग में 270 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, कोष एवं लेखाविभाग में 63 कनिष्ठ लेखाकार, शिक्षा विभाग में 07 मंत्रालयिक संवर्ग, पुलिस विभाग में 31 कास्टेबल, राजस्व विभाग में 07 तहसील राजस्व लेखाकार एवं एक पटवारी पद पर नव नियुक्त कर्मयोगी चयनित हुए। अब तक हुए चार मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में जिले में कुल 1307 चयनित कर्मयोगियों को राज्य सरकार से नियुक्ति पत्र दिये जा चुके है।

139.5 करोड़ के विकास कार्यो की मिली सौगात:

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से डूंगरपुर जिले के कुल 139.5 करोड़ के 379 कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जिसमें लगभग 15.5 करोड़ के 23 कार्यों का लोकार्पण एवं लगभग 124 करोड़ के 356 कार्यों का शिलान्यास कर जिले को विकास की सौगात दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chief Minister Employment Festival: Appointment letters distributed to 379 newly appointed Karmayogis in the district
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dungarpur, chief minister employment festival, chief minister bhajanlal sharma, swami vivekananda, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dungarpur news, dungarpur news in hindi, real time dungarpur city news, real time news, dungarpur news khas khabar, dungarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved