डूंगरपुर (अंबरीश)। जिले जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अधीन संचालित स्वच्छ परियोजना में स्वच्छ परियोजना में साल 2011, साल 2013 व साल 2020 से मुख्य समन्वयक, समन्वयक, सहायक समन्वयक के पद पर काम कर रहे कार्मिकों को प्लेसमेंट एजेंसी ने बिना नोटिस दिए ही हटा दिया। इसके बदले जिन कार्मिकों को लगाया है।
इन लोगों की सूची में स्थानीय नेता के रिश्तेदार, परिवार के सदस्य व करीबियों को नियुक्ति दे दी गई। इसमें डूंगरपुर जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार ने अपनी पत्नी गायत्री पाटीदार, अपने ड्राइवर खुशित, नगर परिषद डूंगरपुर के उप सभापति सुदर्शन जैन ने अपनी पत्नी जया जैन, पूर्व मंत्री सुशील कटारा ने अपने छोटे भाई हेमेंद्र कटारा का नाम प्रस्तावित कर बिमलराज आउटसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से संबंधित स्वच्छ परियोजना डूंगरपुर को इन कार्मिकों को पदग्रहण करवाने के लिए निर्देशित किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डूंगरपुर विधायक प्रत्याशी बंशीलाल कटारा के निजी पीए सुखलाल पटेल समेत कई भाजपा नेताओं के नजदीकियों को स्वच्छ परियोजना के इन पदों पर चयन किया है। इन्हें सभी चीफ कॉर्डिनेटर, कॉर्डिनेटर और असिस्टेंट कॉर्डिनेटर की पोस्ट पर लगाया है।
बिमलराज आउटसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने स्वच्छ परियोजना डूंगरपुर को 5 अगस्त 2024 को पत्र भेज कर 14 जनों को जॉब बेसिस पर नियुक्ति व पद ग्रहण करने के आदेश जारी कर दिए। जबकि 4 से 10 साल तक काम कर रहे कार्मिकों को बिना नोटिस दिए हटाने पर ही सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं भाजपा नेता के रिश्तेदार व परिवार के लोगों को शामिल करना ही कई सवाल खड़े कर रहा है।
सबसे खास बात यह है कि प्लेसमेंट एजेंसी ने पहले 14 लोगों को 5 अगस्त को 279 नंबर के ऑर्डर से नियुक्ति का पत्र जारी किया। इसके बाद 280 नंबर के ऑर्डर से उसी दिन 11 जनों का कार्य असंतोषजनक बताते हुए हटा दिया। इससे जिले में सत्तारूढ़ भाजपा की छवि को धूमिल हो रही है और सोशल मीडिया पर इस सूची के वायरल होते ही सत्तारूढ़ भाजपा के पदाधिकारी पर सत्ता का दुरुपयोग करने की बात सामने आ रही है।
विदित रहे कि आने वाले महीने में जिले की चोरासी सीट पर विधानसभा उप चुनाव होने है और इस सूची को विपक्षी दल खूब वायरल कर रहे है इससे आने वाले चुनावों में कई सत्तारूढ़ दल को भारी नुकसान न हो।
कानपुर में भीषण सड़क हादसा, कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत
बहराइच में बवाल: हाथों में लाठी-डंडे-तलवार लेकर सड़कों पर उतरे लोग,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, योगी बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: चौथे आरोपी जीशान अख्तर के घर पर ताला, परिजन गायब
Daily Horoscope