• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए जिले में वृहद स्तर पर चलेगा जागरुकता अभियान

Awareness campaign will be run on a large scale in the district to prevent criminal incidents - Dungarpur News in Hindi

डूंगरपुर। जिले में अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने इसके लिए सोमवार को ईडीपी सभागार में बैठक ली। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह बताया कि जागरूकता अभियान की शुरुआत राजकीय एवं निजी विद्यालयों तथा महाविद्यालयों की जाएगी। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी इस देश का भविष्य है तथा उन्हें जीवन में सही दिशा देना हम सभी का नैतिक दायित्व हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्तर पर जीवन में सही दिशा मिले तो भविष्य भी सुखद होता हैं। इसी को आधार मानते हुए जन जागृति अभियान की शुरुआत विद्यालय एवं महाविद्यालयों से की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि डूंगरपुर एवं दोवड़ा ब्लॉक के विद्यालयों में अगले शनिवार से जागरूकता अभियान शुरू करने की बात कही।


बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने कहा कि बच्चों एवं अभिभावकों सभी को जागरूकता अभियान के तहत विधिक जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने आपराधिक मामलों, यातायात संबंधी नियमों का उल्लंघन करने, नशा करने पर निर्धारित धाराओं तथा उनके अंतर्गत मिलने वाली सजाओ के प्रावधान सहित अन्य विधिक जानकारी जागरूकता अभियान के दौरान प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पेट्रोलिंग तथा अन्य कार्यवाही भी की जा रही हैं। इसके साथ-साथ हर स्तर पर जागृति लाना भी आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान काउंसलिंग, विद्यालय प्रार्थना सभा में जानकारी प्रदान करना, बैनर एवं पोस्टर के माध्यम से विधिक एवं कानूनी जानकारी प्रदान करना तथा अधिकारियों द्वारा काउंसलिंग जैसे कार्यक्रमों को सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्त पीईईओ विद्यालयों के अनुसार क्रमबद्ध योजना बना ले जिससे कि पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उसमें सम्मिलित होकर जानकारी प्रदान कर सकें। उन्होंने बच्चों को नशे से होने वाली हानि, पोस्को सहित अपराधिक कार्यो पर विधिक जानकारी प्रदान करने, जीवन में उच्च लक्ष्य रख आगे बढ़ने एवं सही दिशा-प्रदान करने के संबंध में काउंसलिंग करने के दिए। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़लाल डामोर ने कहा कि अगले शनिवार से डूंगरपुर एवं दोवड़ा ब्लॉक में दस-दस विद्यालयों की योजना बनाकर इसकी शुरुआत करेंगे।
बैठक में राजकीय महारावल उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान हरीश रोत ने विधिक जानकारी के बैनर लगवाने का सुझाव प्रदान किया। वहीं अन्य संस्था प्रधानों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए जिसे जिला कलक्टर सिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक सेन ने कार्यक्रमों में सम्मिलित करने की बात कही। बैठक में डूंगरपुर एवं दोवड़ा ब्लॉक के समस्त पीईईओ तथा संस्था प्रधान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Awareness campaign will be run on a large scale in the district to prevent criminal incidents
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dungarpur, awareness campaign, district collector ankit kumar singh, district superintendent of police, monika sen\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dungarpur news, dungarpur news in hindi, real time dungarpur city news, real time news, dungarpur news khas khabar, dungarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved