डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र चौरासी में उप चुनाव के लिए 13 नवम्बर (बुधवार) को मतदान दिवस का सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डूंगरपुर को अधिकृत किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि चौरासी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थित औद्योगिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कामगारों (आकास्मिक कामगारों सहित) को मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश देय होगा, ताकि उन क्षेत्रों के मतदाता मतदान कर सके।
विधानसभा क्षेत्र चौरासी के निर्वाचन क्षेत्र में मतदान दिवस 13 नवम्बर (बुधवार) को परक्राम्य लिखित अधिनियम (एनआई एक्ट) 1881 की धारा 25 के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope