आसपुर। आसपुर थाना क्षेत्र के सोम नदी में बहने से एक युवक लापता हो गया था। पुलिस द्वारा नदी किनारे पर तलाश की गई पर कोई सुराग नहीं लगा । इसके बाद शनिवार को एसडीआरएएफ की टीम ने युवक की तलाश शुरू की। मामले को लेकर आसपुर थाने में शुक्रवार को मामला भी दर्ज करवाया गया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीएसपी हरजीराम चौधरी ने बताया कि कल्याणा थाना झल्लारा निवासी धना पुत्र जगजी जो 4 सितंबर को अपनी बहिन के घर वनवासा आया और 5 सितंबर को दोपहर 12 बजे बहन के घर से निकल कर वापस घर जाने के लिए निकल गया। मगर शुक्रवार सवेरे तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों द्वारा तलाश की गई। इस दौरान उसे खोजते हुए नदी के आस पास पहुंचे तो करवा छानी फला के लोगो ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे को नदी में उतारा था। पानी ज्यादा होने से बह गया। लोगों ने बताया कि पानी ज्यादा होने के कारण मना भी किया था, पर वह नहीं माना और पानी में उतर गया।
इसके बाद युवक की तलाश शुरू की गई। मामले की सूचना पर डूंगरपुर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची मगर कोई सुराग नहीं लगा। इस दौरान एसडीआरएफ की नाव पलट गई। जिस पर सलूंबर से दूसरी टीम बुलानी पड़ी। दोनो टीमों द्वारा प्रयास के बाद भी युवक नहीं मिला तो रविवार को डूंगरपुर से सिविल डिफेंस की टीम बुलाई बुलाई गई। तीनो टीमों के सहयोग से सड़ा एनिकट में खासी मशक्कत के बाद करीब 4 बजे शव को बरामद कर लिया। जिसे पोस्टमार्टम के लिए आसपुर सीएचसी में रखवाया गया है। मामले इस दौरान डीएसपी दो दिन तक मौके पर तैनात रहे। मौके पर डिप्टी हरजीराम चौधरी, ASI भगवत सिंह पुलिस कांस्टेबल मेगराज सिंह ,श्रीधर ,पलाश मनोहर उपस्थित थे। 3 दिन के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली
जिस पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता ही ड्रग्स के अवैध कारोबार में लिप्त हों, वह देश को नशा मुक्त बना सकती है क्या : अमित शाह
एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के खिलाफ रिव्यू याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष बनना देश पर एक 'श्राप' : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope