डूंगरपुर। विधानसभा उप चुनाव- 2024 के तहत 13 नवम्बर को चौरासी विधानसभा क्षेत्र के 251 मतदान केन्द्रों पर मतदाता मतदान करेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर चौरासी विधानसभा क्षेत्र कपिल कोठारी ने बताया कि 2 लाख 55 हजार 375 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 1 लाख 30 हजार 647 पुरुष, 1 लाख 24 हजार 727 महिला तथा एक ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। श्री भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को पोलिंग पार्टियों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने मतदान दलों की सुगम और सहज रवानगी के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया। एसबीपी कॉलेज परिसर में वाहन आवंटन, चुनाव सामग्री, यात्रा भत्ता, चिकित्सा सहायता, पुलिस बल, वेलफेयर, माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर ऑफिसर, ईवीएम, वीडियोग्राफर सहित अन्य काउंटर बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने कहा कि शांतिपूर्वक तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने की डूंगरपुर जिले की स्वस्थ परंपरा रही है। उप चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। मतदान प्रक्रिया में नियुक्त सभी कार्मिक निष्पक्ष, निष्ठापूर्वक, प्रतिबद्धता और कर्तव्य परायणता तथा आपसी सामंजस्य के साथ चुनाव संपन्न कराएंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रां पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चौरासी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से 13 नवम्बर, बुधवार को मतदान की अपील की है।
सामान्य प्रेक्षक ने देखी व्यवस्थाएं
सामान्य प्रेक्षक के. विवेकानंदन ने एसबीपी कॉलेज परिसर में पोलिंग पार्टियों की रवानगी, ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम, पोलिंग पार्टियों के अंतिम प्रशिक्षण, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, मतगणना सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सामान्य प्रेक्षक विवेकानंदन पोलिंग पार्टियों के लिए पेयजल, छाया, अल्पाहार, भोजन, यातायात, मेडिकल सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कहा कि मतदान दलों की रवानगी सहज और सुगम होनी चाहिए।
इस बार पिछले कुंभ की तुलना में दोगुनी ट्रेनें चलेंगी - अश्विनी वैष्णव
सहिष्णुता हिंदुओं की सबसे बड़ी कमजोरी, दुनिया को ताकत का कराना होगा एहसास - अद्वैत चैतन्य महाराज
‘राइजिंग राजस्थान’, उद्योगों को मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय बाजार, निवेशक बनेंगे प्रगति का हिस्सा - सीएम भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope