डूंगरपुर। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, एमआरएस, जिला चिकित्सालय, जिला स्वास्थ्य समिति एवं नगरपरिषद के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की पहल पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैरिज हॉल में कुल 162 यूनिट रक्तदान हुआ।
इस मौके पर जिला कलेक्टर सिंह की उपस्थिति में प्रातः शिविर के प्रारम्भ में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में हंसमुखलाल जैन एवं दीपिका जैन ने रक्तदान कर मणोपरान्त जिला कलक्टर के समक्ष देहदान का घोषणा प्रस्तुत किया।
इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा रक्तदान किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस रक्तदान शिविर में नगर परिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ, उप सभापति सुदर्शन जैन, समाजसेवी बंशीलाल कटारा ने शिविर अवलोकन किया एवं प्रशंसा व्यक्त की गई। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन डॉ. दलजीत यादव, सचिव डॉ. गौरव यादव, कोषाध्यक्ष डॉ. कल्पेश जैन, डॉ. महेन्द्र डामोर, डॉ. कौस्तुभ सिंह, डॉ. महेन्द्र कुमार परमार, डॉ. प्रवीण बैरवा, डॉ. अलंकार गुप्ता, डॉ. विपिन मीणा उपस्थित रहे। आभार रक्तदान संयोजक पदमेश गांधी ने व्यक्त किया।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope