डूंगरपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा डूंगरपुर की कक्षा 6 में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया 15 जुलाई से प्रारम्भ हो चुकी हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा के प्राचार्य अब्दुल अजीज ने बताया कि जिले में कक्षा 5 में अध्ययनरत इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन निःशुल्क कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2024 हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का केवल एक ही चरण हैं।
आवेदक वर्तमान सत्र 2025-26 में डूंगरपुर जिले में प्रवेश चाहता है तो वह जिले का निवासी हो तथा उसी जिले के किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए। आवेदक की जन्म तिथि 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 (दोनों तिथियों भी शामिल) के बीच होनी चाहिए। वर्तमान में कक्षा 5 में अध्ययनरत हो (पिछले सेशन में कक्षा 5 करने वाले या वर्तमान में कक्षा 6 में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन योग्य नहीं हैं) पिछले वर्ष नवोदय की प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी (रिपीटर) भी आवेदन नहीं कर सकते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कुल चयन में से 75 प्रतिशत विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र के लिए जाएंगे। कुल सीट में से कम से कम 1/3 सीटों पर छात्राओं का चयन होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा डूंगरपुर के हेल्प-डेस्क सूर्यकांत काले मोबाइल नंबर 9527054334 तथा पूनम गर्ग 9039288771 से सम्पर्क कर सकते हैं।
प्रदेश के युवाओं के लिए RKCL द्वारा एआई आधारित एम्प्लॉयबिलिटी असेसमेंट एवं करियर मार्गदर्शन सेवा प्रारंभ
प्रदेश के युवाओं के लिए RKCL द्वारा एआई आधारित एम्प्लॉयबिलिटी असेसमेंट एवं करियर मार्गदर्शन सेवा प्रारंभ
कॉन्स्टेबल भर्ती-2023 : अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा 23 से 25 सितंबर तक, प्रवेश पत्र सोमवार से ऑनलाइन डाउनलोड करें
Daily Horoscope