• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान: राष्ट्रीय एकता दिवस पर डीडवाना जिला मुख्यालय पर एकता मार्च का आयोजन

Rajasthan: Unity March organized at Didwana District Headquarters on National Unity Day - Didwana News in Hindi

डीडवाना । राजस्थान के डीडवाना जिला मुख्यालय पर भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर एकता मार्च का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर मार्च को रवाना किया। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार सुबह पंडित दीनदयाल सर्किल राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल चौराहा से पंडित बच्छराज स्कूल तक एकता मार्च का आयोजन हुआ। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और जवानों की ओर से रन फॉर यूनिटी में स्कूली बच्चों और प्रशासनिक कर्मचारियों ने दौड़ लगाई। इस अवसर पर विद्यार्थियों और नागरिकों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली और वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र पर पुष्पमाला चढ़ाकर उन्हें नमन करते हुए याद किया।
जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत ने कहा, "सबसे बड़ी बात है हिंदुस्तान को जिन्होंने एकीकरण किया, 562 रियासतों को एक करके हिंदुस्तान इन्होंने बनाया है। सरदार वल्लभभाई पटेल को लोह पुरुष भी कहा जाता है।"
उन्होंने बच्चों को बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा अहमदाबाद में बनी हुई है। सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी है। उनकी प्रतिमा हर जगह दिखाई नहीं देती, लेकिन उनका नाम हर जगह दिखाई देता है क्योंकि उनका कार्य ऐसा है कि जब तक हिंदुस्तान रहेगा, सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम रहेगा।
डॉ. महेंद्र खडगावत ने कहा कि हर हिंदुस्तानी उन्हें याद करता है और जो हिंदुस्तान के बारे में जानता है और हिंदुस्तान में रहता है या हिंदुस्तान से बाहर रहता, वह हमेशा सरदार वल्लभभाई पटेल को आदर के साथ नमन करेगा। उन्होंने बहुत सारी ऐसी सभाएं की हैं, जहां हिंदुस्तान के बड़े पद पर रहते हुए किसी भी सभा में बड़ी सुरक्षा के साथ चले जाते थे।
उन्होंने कहा कि जब तक हिंदुस्तान रहेगा सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम रहेगा। जहां उनका विरोध होता था, उनके उदबोधन के बाद में वही लोग उनकी जय जयकार करते थे। उनका आशीर्वाद जो हिंदुस्तान को मिला वह बहुत मिला, उन्हीं के कारण हमारा हिंदुस्तान एक है एवं अखंड हिंदुस्तान रहेगा।
एकता मार्च में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया, पुलिस उप अधीक्षक हिमांशु शर्मा, डीएसपी धरम पूनिया सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अधिकारी पुलिसकर्मी एवं नागरिक उपस्थित रहे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan: Unity March organized at Didwana District Headquarters on National Unity Day
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: national unity day, rajasthan, didwana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, didwana news, didwana news in hindi, real time didwana city news, real time news, didwana news khas khabar, didwana news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved