डीडवाना। अखिल राजस्थान महिला एवं बाल संयुक्त कर्मचारी संघ आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका-ग्राम साथिनों ने महिला उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित गैर राजनैतिक स्वतंत्र संगठन के बैनर तले सोमवार को जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि देश हित में वर्ष 1975 से नौनिहालों का शिक्षण पोषण कर देश के भावी कर्णधारों को तैयार कर रही इन मेहनतकश कार्मिकों का ना वर्तमान सुरक्षित है और ना ही भविष्य।
भारत सरकार के बाल विकास मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार देशभर में करीब 34,00,000 महिला कार्मिक मानदेय पर कार्यरत हैं। करीब-करीब इनके साथ वाले एवं बाद के संविदा कर्मियों को राज्य सरकारों द्वारा नियमित किया जाता रहा है। नई शिक्षा नीति के मध्येनजर आंगनवाडी कार्यकर्ता सेविकाओं को नर्सरी टीचर बनाया जाना चाहिए। इनके मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि की जाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत सरकार ने मार्च 2019 में कार्यकर्ता के 3000 रूपए से 4500 रूपए, सहायिकाओं के 1500 रूपए से 2250 रूपए मानदेय तय किया था। जिसमें 60 अनुपात 40 का अंशदान क्रेन्द्र और राज्य का है। विगत 6 वर्षों में महंगाई निरन्तर बढी है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक दर में निरन्तर इजाफा हुआ है। केंद्र और राज्य सरकारों के कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता भी बढ़ा है। आम मजदूरों की मजदूरी में भी बढोतरी हुई है। परन्तु विडम्बना है कि सत्तारूढ केंद्र सरकार द्वारा इन आंगनवाडी कार्मिको का मानदेय नहीं बढाया गया हैं।
ज्ञापन में मांग की गई है कि केन्द्र सरकार द्वारा दिए जा रहे मानदेय अंशदान में तीन गुना वृद्धि किया जाना न्यायोचित रहेगा। जिसमें राज्य के अंशदान को जोडने पर 20 से 25 हजार रूपए तक रूपए वृद्धि हो सके, यह सुनिश्चित किया जाए। आंगनवाडी कार्मिकों को सेवानिवृत्ति पर दस लाख रूपए आर्थिक सहायता एवं पेंशन सुविधा हो।
आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के मानदेय एवं सेवानिवृत्ति पर कोई सामाजिक सुरक्षा कवच नहीं है। सेवानिवृत्ति पर जीवन के अंतिम पड़ाव वृद्धावस्था में दस लाख रूपये नकद भुगतान मासिक नियमित पेंशन लाभ मिले। इस प्रकार की नीति बनाई जाए। यह सुविधा कार्मिकों के लिए वृद्धावस्था में एक लाठी का सहारा होगी। इस मौके पर अनीता, कांता, भवरी देवी, सुंदर स्वामी, बबली सैनी, उर्मिला सैनी, सीमा जाहिदा, प्रमिला, विमला देवी आदि मौजूद रही।
भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी
दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी; परेड के रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध
मेरठ: भाई-भाभी सहित पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी नईम एनकाउंटर में ढेर
Daily Horoscope