विधानसभा संवाददाता
डीडवाना/जयपुर। डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों को अगले साल यानि 2025 तक नल से जल मिलने लगेगा। इसके लिए जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी विभाग तैयारियां कर रहा है और योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा डीडवाना में वर्तमान में बंद पड़े 68 आरओ प्लांट का संचालन जलदाय विभाग संबंधित ग्राम पंचायत अथवा गांव के लोगों को निःशुल्क सौंपने को तैयार है ताकि वे खुद इन आरओ प्लांट को चला सकें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विधायक यूनुस खां के एक सवाल के जवाब में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह 68 आरओ प्लांट इसलिए बंद किए गए हैं क्योंकि इनकी संचालन अवधि पूरी हो चुकी है। इसके अलावा संबंधित गांवों में इंदिरा गांधी नहर से पानी की सप्लाई हो रही है। फिर भी अगर गांव के लोग इन आरओ प्लांट को चलाना चाहते हैं तो इसकी मेंटीनेंस यानि संचालन पर आने वाला खर्च खुद उठाएं।
इससे पहले विधायक यूनुस खां ने मंत्री कन्हैया लाल का ध्यान उनकी ओऱ से दिए गए जवाब की ओर आकर्षित किया कि इन आरओ प्लांट के संचालन के लिए अनुबंध अवधि 7 साल बताई गई है। जबकि जवाब के साथ दस्तावेज में इसकी अवधि 8 साल लिखी हुई है। इसी तरह वर्क ऑर्डर दिए जाने के एक साल पहले मौके पर काम शुरू होना बताया गया है। सही स्थिति क्या है। इस पर मंत्री ने इस तथ्यात्मक गलती की जांच कराए जाने का भरोसा दिलाया।
विधायक यूनुस खां ने प्रश्नकाल के दौरान बताया कि यह सही है कि डीडवाना क्षेत्र में इंदिरा कैनाल के पानी की सप्लाई की जा रही है। लेकिन, उसमें हमें 40 एमएलडी पानी आवंटित है। जबकि 20-22 एमएलडी पानी ही मिल पा रहा है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के लिए 32 एमएलडी पानी का आवंटन है जो काफी कम है। एक तरफ पानी की कमी है और दूसरी तरफ आरओ प्लांट बंद कर दिए गए हैं। फिर सरकार डीडवाना के लोगों को पीने का पानी कैसे और कब तक उपलब्ध कराएगी।
इस पर मंत्री ने सदन में माना कि इंदिरा गांधी कैनाल से पूरा पानी नहीं ले पा रहे हैं। लेकिन, अगले 6 माह में डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पूरा पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
दक्षिण कोरिया - 'मॉर्शल लॉ' के लिए 'कोरियाई शब्द' गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च
Daily Horoscope