• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों को साल 2025 में मिलेगा नल से जल

All the people of Didwana assembly constituency will get tap water in the year 2025 - Didwana News in Hindi

विधानसभा संवाददाता

डीडवाना/जयपुर। डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों को अगले साल यानि 2025 तक नल से जल मिलने लगेगा। इसके लिए जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी विभाग तैयारियां कर रहा है और योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा डीडवाना में वर्तमान में बंद पड़े 68 आरओ प्लांट का संचालन जलदाय विभाग संबंधित ग्राम पंचायत अथवा गांव के लोगों को निःशुल्क सौंपने को तैयार है ताकि वे खुद इन आरओ प्लांट को चला सकें।
विधायक यूनुस खां के एक सवाल के जवाब में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह 68 आरओ प्लांट इसलिए बंद किए गए हैं क्योंकि इनकी संचालन अवधि पूरी हो चुकी है। इसके अलावा संबंधित गांवों में इंदिरा गांधी नहर से पानी की सप्लाई हो रही है। फिर भी अगर गांव के लोग इन आरओ प्लांट को चलाना चाहते हैं तो इसकी मेंटीनेंस यानि संचालन पर आने वाला खर्च खुद उठाएं।
इससे पहले विधायक यूनुस खां ने मंत्री कन्हैया लाल का ध्यान उनकी ओऱ से दिए गए जवाब की ओर आकर्षित किया कि इन आरओ प्लांट के संचालन के लिए अनुबंध अवधि 7 साल बताई गई है। जबकि जवाब के साथ दस्तावेज में इसकी अवधि 8 साल लिखी हुई है। इसी तरह वर्क ऑर्डर दिए जाने के एक साल पहले मौके पर काम शुरू होना बताया गया है। सही स्थिति क्या है। इस पर मंत्री ने इस तथ्यात्मक गलती की जांच कराए जाने का भरोसा दिलाया।
विधायक यूनुस खां ने प्रश्नकाल के दौरान बताया कि यह सही है कि डीडवाना क्षेत्र में इंदिरा कैनाल के पानी की सप्लाई की जा रही है। लेकिन, उसमें हमें 40 एमएलडी पानी आवंटित है। जबकि 20-22 एमएलडी पानी ही मिल पा रहा है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के लिए 32 एमएलडी पानी का आवंटन है जो काफी कम है। एक तरफ पानी की कमी है और दूसरी तरफ आरओ प्लांट बंद कर दिए गए हैं। फिर सरकार डीडवाना के लोगों को पीने का पानी कैसे और कब तक उपलब्ध कराएगी।
इस पर मंत्री ने सदन में माना कि इंदिरा गांधी कैनाल से पूरा पानी नहीं ले पा रहे हैं। लेकिन, अगले 6 माह में डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पूरा पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-All the people of Didwana assembly constituency will get tap water in the year 2025
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: didwana, jaipur, didwana assembly constituency, tap water, 2025, public health engineering department, preparations, plan, water supply department, 68 ro plants, gram panchayat, village, free of cost, operation, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, didwana news, didwana news in hindi, real time didwana city news, real time news, didwana news khas khabar, didwana news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved