धौलपुर। जिले की महिलाएं डर के साये में जी रही हैं। घरों के मुख्य दरवाजों पर हाथ के थापे और नीबू और मिर्च क्यों टांग रखे हैं। आखिर क्या कारण है इस डर का। देखिये इस रिपोर्ट में... ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पिछले कई समय से प्रदेश में महिलाओं की चोटी कटने की कई वारदातें हो चुकी हैं। धौलपुर जिले ही तीन-चार वारदातें हो चुकी हैं। पहली वारदात बागथर गांव में हुई और दूसरी वारदात शहर के वाटर वर्क्स के पास हुई.इन चोटी कटने की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
घटना के बारे में सुनकर सबसे ज्यादा बच्चे डरे हुए हैं। घटना के बाद लोगों ने घरों तरह-तरह के टोने-टोटके शुरू कर दिए हैं। अधिकतर लोगों ने घरों के बाहर हाथ के थापे,नीम के झोंके व नीबू और मिर्चे टांगकर अपने डर को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।
अफगानिस्तान में 6.6 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली, जयपुर, गाजियाबाद, कश्मीर समेत कई जगह महसूस हुए भूकंप के झटके
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
पंजाब पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह की जारी की कुछ तस्वीरें..यहां देखे
Daily Horoscope