धौलपुर। हर घर तिरंगा-2024 अन्तर्गत जारी कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को पांचवे दिन जिले में निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली में सैकड़ों संभागियों ने तिरंगा लेकर पैदल यात्रा करते हुए देशभक्ति का संदेश मुखरित किया। यात्रा में शामिल संभागियों ने शहरवासियों को यह भी संदेश दिया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अपने-अपने घरों, कार्यालयों, दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक स्थलों आदि पर तिरंगा फहराएं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तिरंगा पैदल यात्रा बड़ी फील्ड से आरंभ होकर लाल बाजार, गांधी पार्क, गुलाबबाग चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रभारी सचिव पी रमेश एवं जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने बाईक रैली में शामिल संभागियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2024 प्रगतिशील भारत के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने और जश्न मनाने के लिए भारत सरकार की ओर से की जाने वाली एक पहल है। बता दें कि यह महोत्सव भारत की जनता को समर्पित है, जिन्होंने न केवल भारत को उसकी विकास यात्रा में आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि उनके भीतर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने और सक्रिय करने के दृष्टिकोण को संभव बनाने की शक्ति और क्षमता भी है, जो आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित है।
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिला के विभिन्न उपखंडों में भी बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने बताया कि आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा मनाया जा रहा है और जिले व राज्य की सामाजिक-सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक पहचान को प्रगति की ओर ले जाने वाली सभी चीजों का एक मूर्त रूप है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन तिरंगे के प्रति लोगों में गौरव की भावना एवं एकता के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिलेवासियों का उत्साह अलग ही चरम पर पहुंच चुका है। जिला कलक्टर ने इस अभियान के अंतर्गत सभी नागरिकों से और अधिक संख्या में भाग लेने के लिए कहा है।
रैली को मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन सिहं तौमर ने हरी झण्डी दिखाई। रैली में उपखंड अधिकारी साधना शर्मा, समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों कार्मिकों, सिविल डिफेंस, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग आदि के कार्मिकों, स्कूली बच्चों, स्काउट्स गाइड्स और नागरिकों ने हिस्सा लिया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह तौमर ने अपील करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा जरूर फहराएं तथा अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित करें।
हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल तथा ड्राइवर कुलबीर गिरफ्तार, ₹1 लाख की रिश्वत लेने का आरोप
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope