धौलपुर। जिले में पहाड़ वाले बाबा के मेले में गए नहाते समय में डूबने से तीन बच्चे नदी में डूब गए। इन तीनों बच्चों की तलाश की जा रही है। नदी में नहाते समय जब एक बच्चे के डूबने का पता चला तो पांच बच्चे उसे बचाने के लिए नदी में कूदे। तीन को बचा लिया गया, लेकिन बाकी तीन पानी में डूब गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नदी में नहाने के दौरान जब एक बच्चा डूब रहा था तो पांच बच्चे भी नदी में कूद पड़े और उसे बचाने की कोशिश करने लगे। इनमें से तीन बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन तीन पानी में डूब गए। इस जगह राजस्थान और मध्यप्रदेश के लोग उर्स मेले में हिस्सा लेने आते हैं। चंबल नदी के किनारे दो परिवार बच्चों के साथ नहा रहे थे।
सूचना के बाद राज्य आपदा मोचन दल (एसडीआरएफ) की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तीन लापता बच्चों की पहचान ग्वालियर के मूल निवासी मुवरक खान (19), धौलपुर के पुराना शहर के मूल निवासी 16 वर्षीय लकी खान और धौलपुर के बारी के मूल निवासी 17 वर्षीय सुफियाना खान के रूप में हुई है।
एसडीआरएफ की टीम ने तीन बच्चों को बचा लिया। जिनमें ग्वालियर के मूल निवासी शहजाद खान, मुरैना के मूल निवासी इरशाद खान और धौलपुर के गोलू शामिल हैं। एसडीआरएफ की टीम नदी में लापता तीन अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
धौलपुर शहर कोतवाली प्रभारी राम किशन यादव ने बताया कि मेले में शामिल होने के बाद लोग परिवार के सदस्यों के साथ नदी में स्नान कर रहे थे। पुलिस को छह लोगों के डूबने की सूचना मिली। पुलिस और बचाव दल ने उनमें से तीन को सुरक्षित बचा लिया लेकिन तीन लापता हैं। हम नदी से लापता बच्चों की तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री से उप मुख्यमंत्री बनने का जो सफर है, उसके कारण फडणवीस फ्रस्ट्रेशन में हैं - भूपेश बघेल
भारत को दुनिया की महान शक्तियों में शामिल करने का समय आया : पुतिन
जब मुस्लिम महिलाएं न्याय मांग रही थीं तो इंडी एलायंस कहां था - स्मृति ईरानी
Daily Horoscope