धौलपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र के दरियापुरा गांव में एक परिवार को पड़ोसी युवकों को डीजे बजाने से मना करना भारी पड़ गया। इससे गुस्साए करीब एक दर्जन युवकों ने परिवार पर पहले तो पथराव किया और बाद में धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घटनाक्रम में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बूलेंस से डॉ. मंगल सिंह चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायल सुरेश पुत्र नत्थीलाल जाटव ने बताया कि पड़ोसी युवक रोज डीजे बजा कर नाच-गान करते हैं। इससे उनके बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। देर रात को काम से लौटे भाई रमेश ने युवकों से डीजे बजाने से मना किया तो आरोपितों ने पथराव करना शुरू कर दिया। बाद में अन्य साथियों को भी घर बुला लिया। इसके बाद घर आकर कुल्हाड़ी, सरियों से हमला कर दिया। हमले में महिलाओं सहित परिवार के आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए। घटना के दौरान ही सदर थाना पुलिस को भी सूचना दी गई,लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा। बाद में एम्बूलेंस को सूचना दी गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हाईकोर्ट ने पूछा, अमृतपाल को छोड़कर सभी को कैसे गिरफ्तार किया गया?
हर किसी को बोलने का अधिकार : राहुल गाँधी
के. कविता ने ईडी को लिखा पत्र, निजता के अधिकार का मुद्दा उठाया
Daily Horoscope