धौलपुर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक दार्शनिक, लेखक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे। उनका जन्मदिन पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में 5 सितंबर को मनाया जाता है। इसी क्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराना धौलपुर में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह एवं मेधावी छात्र छात्राओं को टेबलेट्स वितरण समारोह का आयोजन जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा मोतीलाल मीणा के अति विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दाऊदयाल शर्मा ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार पराशर,जिला उपाध्यक्ष भाजपा धीर सिंह जादौन एवं भाजपा नेता डॉ शिवचरण कुशवाह,पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान शाखा धौलपुर की ओर से राष्ट्रीय अवॉर्डी शिक्षक सुरेश गोस्वामी, सुरेंद्र सिकरवार मंच पर उपस्थित रहे। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी एवं मां सरस्वती शारदे की प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने अपने शिक्षकों को याद करते हुए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को नमन करते हुए समस्त शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस पर हम अपने शिक्षकों को उन सभी प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हैं, जो उन्होंने हमें सफल व्यक्ति बनाने के लिए किये। शिक्षक हमारे जीवन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनके बिना एक व्यक्ति के रूप में और एक कैरियर में विकास संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को राष्ट्र के प्रति उनके महान योगदान के लिए श्रद्धांजलि देने के लिए हमेशा याद किया जाता है। हम ऐसे विनम्र व्यक्ति को नहीं भूल सकते, जिन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा के मूल्य को बढ़ावा देने के लिए समर्पित कर दिया और भारतीय विचारों को पाश्चात्य संदर्भों में सुंदर ढंग से व्याख्यायित करके भारतीयों को सम्मान की एक नई भावना दी। प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा मोतीलाल मीणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरु महिमा का गुणगान करते हुए उनकी अपरम्पार गुरुकृति पर प्रकाश डाला। उन्होंने गुरु वशिष्ठ,चाणक्य,गुरु द्रोण के उदाहरण देकर शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों में संस्कार सृजन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि 1962 से भारत में शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक और बात जो हम उनके बारे में नहीं भूल सकते, वह यह है कि जब वे भारत के द्वितीय राष्ट्रपति बने, तो उन्होंने 10 हजार रुपये के वेतन में से केवल 2 हजार 500 रुपये स्वीकार किए और शेष राशि हर महीने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दान कर दी। ऐसे त्यागी महापुरुष को देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग याद करते है। उन्होंने राष्ट्रीय भावना पर प्रकाश डालते हुए भारत माता की जय जयकार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सदैव से ही राष्ट्रीय भावना पर बल देती हुई आई है। उन्होंने शिक्षकों को ईमानदार बताते हुए भ्रष्टाचार उन्मूलन की शिक्षा विद्यार्थियों के लिए देने का आग्रह किया। जिला अध्यक्ष भाजपा सत्येंद्र पराशर ने शिक्षकों की महिमा पर विचार रखे और उन्होंने शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला उपाध्यक्ष भाजपा धीर सिंह जादौन ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों की महिमा पर विचार रखे और कहा कि गुरु के बिना कोई भी इस भव सागर से पार नहीं हो सकता है। भाजपा नेता डॉ शिवचरण कुशवाहा ने शिक्षकों को याद करते हुए कहा कि मैं आज डॉक्टर बना हूं तो ऐसा जीवन मुझे गुरु की सीख से ही संभव हुआ है।
इन शिक्षकों का हुआ जिला स्तर पर सम्मान
जिला स्तर पर कक्षा 1 से 5 वर्ग में जितेंद्र कंसाना बरौली का पुरा एवं कक्षा 9 से 12 वर्ग में मोहर सिंह तोमर कासिमपुर का सम्मान किया । ब्लॉक स्तर पर कक्षा 1 से 5 वर्ग में घड़ी दुवाटी की शिक्षिका याचना शर्मा एवं कक्षा 9 से 12 वर्ग में तोर दानयाल के व्याख्याता उमेश कुमार कुशवाह का सम्मान किया गया। जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी,प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा मोती लाल मीणा, सीडीईओ दाऊदयाल शर्मा एवं डीईओ माध्यमिक सुक्खो देवी रावत सहित अन्य ने प्रशस्ति पत्र,सॉल एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया। राज्य स्तर पर जिले के 9 से 12 वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विपारपुर के उप प्राचार्य अतुल चौहान एवं 1 से 5 वर्ग में गौरव बाबू शर्मा का सम्मान हुआ। जिसमें सभी सम्मानित शिक्षकों को 21 हजार रुपये की राशि का चैक, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल,मोमेंटो, प्रशस्ति शिक्षक पुस्तिका एवं शिविरा पत्रिका भेंट कर सम्मान किया । जिला स्तर पर 11 हजार रुपए एवं ब्लॉक स्तर पर 5100 रुपए का पुरस्कार,प्रशस्ति पत्र,श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
मेधावी छात्र छात्रा टेबलेट वितरण समारोह का हुआ आयोजन
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक धौलपुर सुक्खो देवी रावत ने बताया कि जिले के 25 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट का वितरण किया गया। अध्यक्षीय भाषण सीडीइओ दाऊदयाल शर्मा ने दिया एवं डीईओ प्रारंभिक राजेश शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया। मंच संचालन एडीईओ पप्पू सिंह सिकरवार ने किया। कार्यक्रम में एडीपीसी महेश कुमार मंगल,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रोहित विष्ट, सीबीईओ दामोदर लाल मीणा,एपीसी विशाल गुप्ता, बबिता पराशर,एसीबीईओ सविता सिंह, सतत साक्षरता अधिकारी बीरी सिंह,संस्थापन एवं प्रशासनिक अधिकारी अशोक उपाध्याय,कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा राजेंद्र प्रसाद शर्मा,शिवराम सेन,पुरस्कृत शिक्षक फोरम के सदस्यों सहित अन्य मौजूद थे।
आर्थिक विकास में चीन और अमेरिका से आगे निकल जाएगा भारत: यूएसआईएसपीएफ अध्यक्ष
तेलंगाना की महिलाओं ने सोनिया और राहुल को भेजा पत्र, 6 गारंटियों को लागू करने का किया आग्रह
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस : चौथे आरोपी जीशान अख्तर पर पंजाब और हरियाणा में दर्ज हैं कई केस
Daily Horoscope