-जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने की प्रेस वार्ता
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धौलपुर। राज्य मंत्री गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिहं बेढ़म ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की महती आवश्यकता है। इसी के चलते केंद्र एवं राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर पौधारोपण महाभियान शुरू किया है। प्रभारी मंत्री बेढम ने गुरुवार को सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम महाभियान सम्पूर्ण देश में शुरू किया है जिसके चलते अपनी मां के नाम पर लोग बड़े पैमाने पर पौधे रोपकर अभियान में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी हरियालो राजस्थान अभियान का आगाज मरुधरा में किया है। इस अभियान के तहत राजस्थान में 7 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिससे मरुधरा हरी भरी हो सकेगी। बेढ़म ने बताया कि प्रदेश सरकार ने बजट में जिले के हितों का पूरी तरह से ध्यान रखा गया है। जिले में शिक्षा, सड़क, पेयजल तथा अन्य जन उपयोगी मदों में बजट का प्रावधान किया गया है। अधिकारियों की बैठक लेकर बजट संबंधी प्रावधानों की पालना की प्रगति को रिव्यू किया गया है साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिससे बजट के प्रावधानों को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाया जा सके। उन्होंने बताया कि पेयजल एवं बिजली आपूर्ति से संबंधित कुछ मामले सामने आए हैं। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, जिससे इनमें जल्दी ही सुधार हो सकेगा।
मुख्यमंत्री योगी को अपना भी डीएनए कराना चाहिए चेक - अखिलेश यादव
वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए अब तक दिल्ली में 28 बैठकें - जगदंबिका पाल
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संत समाज एकजुट
Daily Horoscope