धौलपुर। जिले के सैपऊ कस्बे की मुस्लिम बस्ती में खाना बनाते समय प्रेशर कूकर फट गया। कूकर फटने से खाना बना रही दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं। कूकर फटने के धमाका इतना तेज हुआ कि पूरी बस्ती में हलचल मच गई। जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब कस्बे की मुस्लिम बस्ती में 20 वर्षीय शायरा पत्नी शेरू और अल्लो पत्नी कल्ला गैस पर खाना बना रही थी। चूल्हे पर रखे प्रेशर कूकर से अचानक तेज धमाका हुआ और कूकर फट गया। इससे दोनों महिलाओं के चेहरे गंभीर झुलस गए। धमाके की आवाज सुनकर बाहर से परिजन और पड़ोसी दौडक़र पहुंचे। जहां दोनों महिलाएं अचेत पड़ी हुईं। परिजन दोनों को कस्बे की सीएचसी पर ले गए। जहां से नाजुक हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अचानक हुए धमाके से बस्ती में सनसनी फैली गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आगे तस्वीरों में देखें...
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope