-सतरंगी लोकतंत्र सप्ताह का शुभारंभ
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धौलपुर। लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार धौलपुर जिला मतदाता जागरूकता अभियान प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। सात दिन बिखरेंगे सात रंग, मतलब गांव-ढाणी और कस्बों से लेकर कच्ची बस्तियों तक में आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरह की गतिविधियां आयोजित होंगी। इस सप्ताह को नाम दिया गया है सतरंगी सप्ताह। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी के निर्देशन में विशेष थीम आधारित सतरंगी सप्ताह की शुरुआत की गई। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीना ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के प्रथम दिवस को ट्रांस जेंडर समुदाय को फोकस कर गतिविधि आयोजित की गई। इस अवसर पर मदीना कॉलोनी में मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया तथा ट्रांसजेंडर के साथ साथ सभी उपस्थित मतदाताओं को मताधिकार का संबंध में व्यापक जानकारी देते हुए 12 वैकल्पिक दस्तावेज की जानकारी दी गयी साथ ही मतदान की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा हाउसिंग बोर्ड स्थित गाड़िया लुहार की स्थायी बस्ती में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यहां स्थानीय समुदाय की महिलाओं ने लोकनृत्य कर हम भी नाचेंगे, गाएंगे वोट डालकर आएंगे का संदेश दिया।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान दिवस से एक सप्ताह पूर्व वोटर्स टर्नआउट बढ़ाने के लिए किए जाने वाले मेगा इंवेंट की पूरी कार्ययोजना तैयार की गई है जिसके अनुसार सात दिवसीय गतिविधियां आयोजित होंगी जिसमें मुख्य रूप से न्यूनतम मतदान केन्द्रों वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सतरंगी सप्ताह का हर दिन मतदाताओं की अलग-अलग कैटेगरी पर केन्द्रित रहेगा। पहला दिन घूमन्तु जातियों एवं ट्रांसजेंडर मतदाता समूह, दूसरा दिन श्रमिक वर्ग, तीसरा दिन सर्विस वोटर्स, चौथा दिन दिव्यांग मतदाता, पांचवां दिन युवाओं, छठा दिन महिला मतदाता तथा सप्ताह के सातवें दिन की गतिविधि एथिकल एंड इनफॉर्म्ड वोटिंग पर केन्द्रित रहेगी।
हर दिन होगा अलग रंग, अलग गतिविधि, अलग नारा
लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर 10 से 16 अप्रेल तक संचालित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हर दिन अलग गतिविधि होगी और हर दिन का विशेष नारा होगा। पहले दिन 10 अप्रैल, बुधवार को हम भी नाचेंगे गाएंगे वोट डालकर आएंगे थीम पर लोकनृत्य की प्रस्तुति हुई, जिसकी थीम का रंग बैंगनी रखा गया।
इसी प्रकार सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन अंगुली पर निशान राष्ट्र के नाम थीम पर म्यूजिकल बैंड और मतदाता शपथ की गतिविधि होगी। इस थीम का रंग जामुनी होगा।
सप्ताह के तीसरे दिन की गतिविधि पैदल चाल और मैराथन रखी गई है जिसका थीम कलर नीला और नारा कर्तव्य पथ पर राष्ट्रहित में रहेगा। इसी प्रकार चौथे दिन की गतिविधि ट्राईसाइकिल रैली रहेगी जिसका थीम कलर हरा और नारा हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम होगा।
सप्ताह के पांचवें दिन मतदाता रैली और विशेष नृत्य और अभिनय की गतिविधि रहेगी जिसका थीम कलर पीला और नारा मताधिकार का प्रयोग करेंगे वोट करेंगे वोट करेंगे होगा। इसी प्रकार छठे दिन महिला रंगोली और महिला मार्च की गतिविधि होगी जिसका थीम कलर नारंगी और नारा वोट करूंगी तभी तो आगे बढ़ूंगी रहेगा।
सतरंगी सप्ताह के सातवें दिन मतदान वृक्ष और दीपदान की गतिविधि होगी जिसका थीम कलर लाल और नारा लालच पर होगी चोट, सोच समझ कर करेंगे वोट रहेगा।
कनाडा में भारत समेत 14 देशों के छात्रों को झटका, ट्रूडो सरकार ने बंद किया लोकप्रिय स्टूडेंट वीजा प्रोग्राम
रूस-यूक्रेन युद्ध में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष पीएम मोदी की बात सुनते हैं - आरपी सिंह
20 नवंबर से गुनगुने जल से स्नान करेंगे रामलला, ओढ़ेंगे रजाई
Daily Horoscope