धौलपुर। सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन गुरुवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर विशेष बैंड की सुमधुर स्वर लहरियां गूंजी। इस दौरान राजस्थानी लोक संस्कृति से ओतप्रोत घुनों के साथ शत- प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। अंगुली पर निशान, राष्ट्र के नाम स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ कामगार मजदूर और दिहाड़ी मजदूरों ने शत-प्रतिशत मतदान की प्रतिज्ञा ली।
स्वीप प्रकोष्ठ सह प्रभारी भूपेश गर्ग ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के तहत प्रतिदिन विभिन्न लक्षित वर्ग के मतदाताओं के साथ जागरूकता की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
सतरंगी सप्ताह दूसरे दिन श्रम, उद्योग एवं पंचायत समितियों द्वारा स्वीप गतिविधियों का संचालन किया गया जिसका लक्षित वर्ग कामगार,श्रमिक एवं मजदूर थे। इस हेतु जिले के समस्त उपखंडो में स्थापित औद्योगिक इकाइयों से संपर्क कर बैंड द्वारा मतदाता जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियों का संचालन किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर रीको इंडस्ट्रियल एरिया धौलपुर में ढोल के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिले में स्थापित कागज, मेडिकल, डेयरी, मिल्क फ़ूड प्रोडक्ट्स एवं पत्थर उद्योग की इकाइयों द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मितुल गोयल ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार निर्वाचन के दौरान श्रमिकों के लिए सवैतनिक अवकाश रहेगा। इस दौरान प्रत्येक श्रमिक अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाए। उन्होंने सभी को को शपथ दिलाई।
आर्थिक विकास में चीन और अमेरिका से आगे निकल जाएगा भारत: यूएसआईएसपीएफ अध्यक्ष
तेलंगाना की महिलाओं ने सोनिया और राहुल को भेजा पत्र, 6 गारंटियों को लागू करने का किया आग्रह
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस : चौथे आरोपी जीशान अख्तर पर पंजाब और हरियाणा में दर्ज हैं कई केस
Daily Horoscope