धौलपुर। मंगलवार दोपहर 2 बजे पुलिस कंट्रोल रूम जिला धौलपुर से पुलिस थाना मनियां के अन्तर्गत ग्राम राडौली के समीप पार्वती नदी में एक युवक के डूबने की सूचना पर रेस्क्यू टीम के प्रभारी हैड कानिस्टेबल ऊदल सिंह 11 जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ सायं 04ः30 बजे घटनास्थल पर पहुँचे।
टीम कमांडर ने स्थिति का जायजा लिया तथा एसडीआरएफ कमांडेंट को बताया कि पुलिस थाना मनियां जिला धौलपुर के अन्तर्गत मंगलवार को दोपहर के समय ग्राम राडौली के समीप पार्वती नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक में डूब गया था, उक्त युवक के शव की तलाश हेतु स्थानीय प्रशासन एवं सिविल डिफेंस की टीम के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे किन्तु सफलता प्राप्त नहीं हुई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। उसके बाद बांस, बिलाई एवं रेस्क्यू रोप की सहायता से गहन सर्च किया गया। बुधवार को रेस्क्यू टीम द्वारा प्रातः 7ः45 बजे से पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू कर अथक परिश्रम तथा कडी मेहनत के बाद टीम द्वारा प्रातः 9ः15 बजे शव को बरामद किया गया।
रेस्क्यू टीम ने पार्वती नदी में डूबे युवक सुरज पुत्र बहादुर सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम राडौली पुलिस थाना मनियां जिला धौलपुर के शव को बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope