• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा का धौलपुर में भव्य स्वागत, छात्रों ने किया सड़कों का मूल्यांकन

Road quality inspection tour received grand welcome in Dholpur, students evaluated the roads - Dholpur News in Hindi

धौलपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग और निदेशालय तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुरू हुई सड़क गुणवत्ता निरीक्षण (सगुनी) यात्रा आज धौलपुर जिला मुख्यालय पहुंची, जहां इसका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 30 मार्च को श्रीगंगानगर जिले के राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से शुरू हुई यह यात्रा करौली होते हुए धौलपुर पहुंची है और 33 जिला मुख्यालयों से गुजरते हुए बुद्ध पूर्णिमा के दिन श्रीगंगानगर में संपन्न होगी।

इस अनूठी पहल का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़कों की दोष निवारण अवधि में ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे रखरखाव का मूल्यांकन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्रों से करवाना है। यात्रा के दौरान धौलपुर के पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश देता है। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भावना राजपूत ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिससे युवा पीढ़ी सड़क सुरक्षा के महत्व को समझ सके। यह महत्वपूर्ण यात्रा सार्वजनिक निर्माण विभाग की गुण नियंत्रण इकाई के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (गुण नियंत्रण) जसवंत खत्री, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुरेंद्र सिंह, अधीक्षण अभियंता गुण नियंत्रण सुरेश कुमार शर्मा, जगराम मीणा, डेहरा राम, सुनील गहलोत, अधिशासी अभियंता गुण नियंत्रण जयपुर वेद प्रकाश उपाध्याय, कृष्णा सरावगी, सुशील पूनिया, सागर पाराशर, गुण नियंत्रण टीम बीकानेर के अभियंतागण और पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य हेलेन्द्र नाथ सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।
यात्रा के दौरान, विद्यार्थियों ने जिले की दोष निवारण अवधि वाली सड़कों का निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार गहन मूल्यांकन किया, जिससे सड़कों की गुणवत्ता और रखरखाव का निष्पक्ष आकलन हो सके। यह पहल न केवल छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान कर रही है, बल्कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Road quality inspection tour received grand welcome in Dholpur, students evaluated the roads
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dholpur, road quality inspection yatra, public works department, directorate of technical education, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dholpur news, dholpur news in hindi, real time dholpur city news, real time news, dholpur news khas khabar, dholpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved