-उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धौलपुर। माह के द्वितीय गुरुवार को होने वाली उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रह्मलाल जाट ने धौलपुर उपखण्ड में आयोजित जनसुनवाई में परिवाद सुने। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने परिवादियों द्वारा दर्ज किए गए परिवादों का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कासिमपुर निवासी चंद्रकांता ने खातेदारी की जमीन पर अतिक्रमण करने को लेकर अपना परिवाद दर्ज कराया, जिस पर तहसीलदार धौलपुर को प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। मांगरौल के निवासीयों ने पानी की समस्या को लेकर अपना परिवाद प्रस्तुत किया जिस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी को समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। परिवादी देशराज ने राशन कार्ड में नाम कट जाने के संबंध में अपना परिवाद प्रस्तुत किया जिस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला रसद अधिकारी को आवश्यक परिवादी की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। रामप्रकाश शर्मा एवं अन्य रैवियापुरा के किसानों की भूमि पर बिना पूर्व सूचना के पीडब्ल्यूडी द्वारा भूमि अधिग्रहण कर सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ करना बताया गया जिस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयन्ती लाल मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश मंगल, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी मुकेश गर्ग, तहसीलदार धौलपुर धर्म सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम : बीजेपी की 38 और कांग्रेस की 31 सीटों पर जीत,मोदी ने नायब सैनी को दी बधाई
जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत, फारूक बोले-उमर अब्दुल्ला होंगे सीएम
हरियाणा में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'जाति राजनीति' पर करारा झटका
Daily Horoscope