धौलपुर। जिले में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 16 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं। आरोपी पीडि़ता को धमका कर करीब ढाई महीने से उसके साथ दुराचार कर रहे थे। नाबालिग के पेट में दर्द होने पर परिजनों ने उसे डॉक्टर को दिखाया तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर बालिका का मेडीकल मुआयना करा जांच शुरू कर दी है। मामला धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना इलाके के गांव का हैं।
पीडि़ता के पिता ने पुलिस को बताया कि 16 वर्षीय नाबालिग बेटी एक फरवरी को खेतों में शौच करने गई थी। तभी पड़ोसी युवक दुर्गा व बबलू ने बेटी के साथ हथियार के दम पर सामूहिक दुष्कर्म किया और उसी समय उसका वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद आरोपियों ने नाबालिग को किसी को भी घटना के बारे में बताने पर वीडियो वायरल करने और जान से मार देने की धमकी दी। इसके चलते पीडि़ता चुप रही।
मामले का खुलासा तब हुआ जब पीडि़त नाबालिग के पेट में दर्द होने पर तबीयत खऱाब हो गई। इसके बाद पीडि़ता ने परिजनों को आपबीती बताई। परिजन नाबालिग को चिकित्सक के पास ले गए तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद पीडि़ता के पिता ने कंचनपुर थाने में मामला दर्ज कराया। मामले की जांच सैपऊ पुलिस उपाधीक्षक कर रहे हैं। कंचनपुर थाना प्रभारी शैतानसिंह ने बताया कि आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामला : कोर्ट ने अभिनेत्री केतकी चितले को न्यायिक हिरासत में भेजा
वकील की हड़ताल के चलते ज्ञानवापी मामले की सुनवाई टली
राजीव गांधी की हत्या के दोषी पेरारिवलन को रिहा करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश
Daily Horoscope