धौलपुर। धौलपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि भाजपा के राज में पिछले तीन साल के दौरान प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान बने हैं। अब धौलपुर में भी विकास कार्यों को गति देने के लिए कड़ी से कड़ी जोड़ना जरूरी है। मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि जिले में चंबल लिफ्ट बनने से इलाके में किसानों केा लाभ मिलेगा और खुशहाली आएगी। इंजीनियरिंग काॅलेज और मैनेजमेंट एंड फूडपार्क और सौ करोड़ की लागत से बनने वाले नए अस्पताल को लेकर सीएम राजे ने कहा कि इसके बाद जिला पूरी तरह बदल जाएगा और तेजी से विकास होगा। उन्होंने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए भाजपा उम्मीदवार शोभारानी कुशवाह को विजयी बनाने की अपील की। इससे पहले मुख्यमंत्री राजे का राजनिवास पैलेस पहुंचे लोगों ने भव्य स्वागत किया।
हिंसा करने वालों के खिलाफ तेज होगा एक्शन- गृहमंत्री ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
एसएफजे मामले में दीप सिद्धू एनआईए समन पर पेश नहीं हुए थे
किसान नेताओं के नियंत्रण से बाहर हो गया प्रदर्शन - मनोहर लाल खट्टर
Daily Horoscope