• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

धौलपुर में ‘रन फॉर यूनिटी’ के साथ मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

National Unity Day Celebrated with Run for Unity in Dholpur - Dholpur News in Hindi

धौलपुर। देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर नगर परिषद मेला ग्राउण्ड मचकुण्ड रोड़ धौलपुर से मचकुण्ड धाम तक रन फॉर यूनिटी, एकता दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने भारत माता की जयघोष और सरदार पटेल अमर रहे के नारों के साथ भाग लिया।

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एकता दौड़ को जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दौड़ नगर परिषद मेला ग्राउण्ड से रवाना होकर राजकीय आईटीआई होते हुए मचकुण्ड धाम में समाप्त हुई। रन फॉर यूनिटी दौड़ मे जिला प्रशासन के अधिकारी-कार्मिक, राजस्थान पुलिस के कार्मिक, स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दौड़ के पश्चात जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों व कार्मिकों को शपथ दिलवाई। इसके उपरांत नशा मुक्त भारत की शपथ दिलवाई गई। जिला कलक्टर ने कहा कि देश की आजादी के पश्चात रियासतों के एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें सरदार पटेल जैसे महापुरुषों के व्यक्तित्व और कृतित्व का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के महापुरूषों तथा महान विभूतियों से प्रेरणा लेकर युवा देश और समाज को एक नई दिशा दें। सरदार पटेल ने 565 छोटी-बड़ी रियासतों का विलय कर भारत को एकता के सूत्र में पिरोया था। उन्होंने आमजन से कहा चाहे किसी भी जाति, धर्म के हो किसी भी संस्था में जुड़े हो लेकिन सभी एकता और भाईचारे के साथ रहते हुए राष्ट्र के विकास में भागीदार बने। यही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
जिला अध्यक्ष भाजपा राजवीर सिंह राजावत ने कहा कि सरदार पटेल के 150वें जयंती वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। इनसे देशवासियों को सरदार पटेल के व्यक्तित्व और आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान की जानकारी मिलेगी। नीरजा शर्मा ने कहा कि देश भर में हो रही यूनिटी मार्च देशवासियों के मन में राष्ट्र भक्ति की भावना जागृत करेगी। उन्होंने आह्वान किया कि सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोग भागीदारी निभाएं। रैली के मचकुण्ड धाम पहुंचने के बाद जिला कलक्टर सहित सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ए एन सोमनाथ सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यालय के छात्र-छात्रा व आमजन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-National Unity Day Celebrated with Run for Unity in Dholpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dholpur, sardar vallabhbhai patel, national unity day, run for unity, district collector shrinidhi bt, prime minister narendra modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dholpur news, dholpur news in hindi, real time dholpur city news, real time news, dholpur news khas khabar, dholpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved