धौलपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी के निर्देशन में सातवें राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत मनियां में अनीमिया विषय पर सत्र आयोजित कर की गई। इस अवसर पर उपनिदेशक भूपेश गर्ग ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष में भी सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें जिला प्रशासन के समन्वय से विभिन्न विभागों का सहयोग लेते हुए जिला,ब्लॉक और आंगनबाड़ी केंद्र स्तर तक गतिविधि आयोजित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस माह में एनीमिया के सम्बन्ध में जागरूकता सत्र, पूरक आहार की विविधता, सामुदायिक गतिविधि कार्यक्रम, पोषण भी पढ़ाई भी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्तनपान पर चर्चा, खानपान की विविधता, सुशासन में तकनीकी का प्रयोग, वृद्धि निगरानी की जानकारी के साथ साथ पोषण के सम्बंध में विभिन्न प्रतियोगिताओं, रैली का आयोजन कर जन आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा।
मनियां में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए गर्ग ने कहा कि रक्ताल्पता एक अति गम्भीर समस्या है इस सम्बंध में आंगनबाड़ी केंद्रों पर चिकित्सा विभाग के सहयोग से महिलाओं व किशोरी बालिकाओं की नियमित स्क्रीनिग कराई जाए तथा हर मंगलवार शक्ति दिवस का प्रभावी आयोजन सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा नीति आयोग के सम्पूर्णता अभियान पर चर्चा करते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम अंतर्गत समस्त गर्भवती महिलाओं का प्राथमिकता से पंजीकरण कर पोषाहार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षक निर्मला सिंह ने एनीमिया के कारणों, दुष्प्रभावों, रोकथाम के उपायों पर प्रकाश डाला। इस दौरान मनियां क्षेत्र की ग्राम पंचायत मनियां, बरैठा, हिनौता, दएरी, बोथपुरा, टांडा के सभी केंद्रों की कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
पीएम मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज दौरे पर जाएंगे
राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा, संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा का अनुरोध किया
न्यायालय सर्वोपरि है, इनका निर्णय सर्वमान्य है : दिनेश शर्मा
Daily Horoscope