मुनीश ठाकरे, धौलपुर। फिल्म निदेशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के विरोध में
आज राजस्थान के धौलपुर जिले में राजपूत करणी समाज के लोगो ने विरोध प्रकट
करते हुए आक्रोश रैली निकाली। राजपूत करणी समाज ने अपने पूर्वजो के
स्वाभिमान और गौरव को बचाने के लिए सरकार से फिल्म पद्मावती की रिलीज पर
रोक लगाने की मांग की हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धौलपुर जिले के सैपऊ और राजाखेड़ा उप खण्ड में श्री राष्ट्रीय
राजपूत करणी सेना के द्वारा संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई फिल्म
पद्मावती के विरोध में मुख्य मार्गो से आक्रोश रैली निकाल कर नारेबाजी
की। इसके बाद समाज के लोगो ने फिल्म पद्मावती की रिलीज नहीं होने को लेकर
एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। करणी सेना के उपाध्यक्ष दीपक परमार ने बताया कि
रानी पद्मावती जी हिन्दुओ की सती माता कही जाती है, जिन्होंने राजपूताना की
शान आन वान को बचाने के लिए उन्होंने 16 हजार नारियो के साथ जौहर किया था।
ऐसी सती माता के चरित्र के साथ आपत्तिजनक दृश्यों के साथ फिल्म को फिल्माया
गया है.जिससे राजपूत समाज के साथ साथ समस्त हिन्दू समाज के गौरवमई इतिहास
पर प्रश्न चिन्ह लगाया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर इस
फ़िल्म को रिलीज किया गया तो राजपूत समाज के साथ समस्त हिन्दू इसको बर्दास्त
नहीं करेगा और उग्र आंदोलन किया जायेगा।
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope