धौलपुर। आगामी देव छठ मेला, अब्दालशाह उर्स, बाराबफात, गणेश चतुर्थी सहित अन्य त्योहारों एवं पर्वों को देखते हुए जिले में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने कहा कि जिले में शांति, सौहार्द एवं सद्भाव बनाए रखना हम सभी का साझा दायित्व है। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य जब भी उनके क्षेत्र में कोई धार्मिक आयोजन, उत्सव हो ऐसे में वहां सौहार्द बनाए रखने में मददगार बनें।
उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक आयोजन को देखते हुए क्षेत्र में आमजन को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी पैदा नहीं हो इसके लिए समिति के सदस्य नजर रखें तथा उसकी जानकारी प्रशासन को दें।
पुलिस आगामी त्योहारों एवं पर्वों को देखते हुए पूर्णतः सतर्क एवं चौकन्ना रहेगी। उन्होंने कहा कि यद्यपि जिला साम्प्रदायिक दृष्टि से शांतिपूर्ण इतिहास रखता है, पुलिस एवं प्रशासन कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए कड़ी नजर बनाये रखेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने आयुक्त नगर परिषद को मेला स्थल, परिक्रमा मार्ग व मुख्य मार्ग पर साफ सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मेले के दौरान लाईट, सरोवर की सफाई, अस्थाई शोचालय लगवाना, सार्वजनिक सुलभ शौचालयों की सफाई, फायर विग्रेड की गाड़ियों की समुचित व्यवस्था, सरोवर घाटों पर महिलाओं के स्नान हेतु अस्थाई टैन्ट व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आवारा पशुओं को पकड़ कर अन्य गौशालाओं में पहुॅचाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सरोवर के घाटों पर पर्याप्त प्रशिक्षित गोताखोरों को तैनात करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेला स्थल व आसपास के क्षेत्रा में सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये जायेंगे। पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती मेला स्थिल पर की जाएगी।
मेले के दौरान पुलिस कंट्रौल रूम व अस्थाई पुलिस चौकी बनाई जायेगी। यातायात व्यवस्था को सूचारू रखने के लिए प्रवेश व निकासी के लिए अलग अलग व्यवस्थायें की जायेंगी।
मेले के दौरान सादा वर्दी में भी पुलिस जवान मौजूद रहेंगे, वॉच टॉवर के माध्यम से असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रह्मलाल जाट, उपखण्डाधिकारी साधना शर्मा, आयुक्त नगर परिषद अशोक शर्मा सहित शान्ति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले, जाति का जहर फैला रहे : पीएम मोदी
कांग्रेस के झूठ के झांसे में नहीं फंसे हरियाणा के लोग : जेपी नड्डा
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope