धौलपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं निदेशालय महिला अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार जिले में 2 अक्टूबर से किए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को महिला मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन पुलिस लाइन स्थित ग्राउण्ड में किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर ने बताया गया कि इस प्रकार के आयोजनों से बालिकाओं में खेल कौशल के विकास हेतु प्रेरणा प्राप्त होती है एवं ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर कराए जाते रहने चाहिए।
सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विश्व देव पांडेय द्वारा बताया गया कि यह मैच बेटी बचाओ एवं बेटी पढाओ नाम की दो टीमों के मध्य 10-10 ओवर का खेला गया। एमएनटीसी, कस्तूरबा-शारदे बालिका छात्रावास की बालिकाओं के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साथिनों ने भी कार्यक्रम का लुफ्त उठाते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैच का लाइव प्रसारण भी किया गया।
मैच में बालिकाओं के साथ-साथ शिक्षा विभाग की आठ महिला शारीरिक शिक्षकों द्वारा भी शिरकत की गई। मैच रेफरी सुरजीत सिंह, कमेंटेटर समरवीर सिंह, एम्पायर ध्रुव चाहर एवं अंश यादव तथा स्कोरर यौवन शर्मा रहे। कार्यक्रम की समन्वयक जेण्डर स्पेशलिस्ट कनुप्रिया कौशिक रही।
मैच में एपीसी समसा विषाल गुप्ता, आरसीएचओ डॉ0 शिवकुमार शर्मा, लाईन ऑफिसर पुलिस लाईन मोहन सिंह, आईएमएसके काउंसलर एवं एमएसएसके काउंसलर, नरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
29 रनों से टीम बेटी बचाओ बनी विजेताः
पुलिस लाईन में हुए इस हाई स्कोरिंग मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम बेटी बचाओ द्वारा एक विकेट के नुकसान पर ताबड़तोड़ 132 रन बना डाले। टीम की कप्तान मनीषा कुन्तल ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली। टीम बेटी पढाओ लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 103 रन ही बना सकी। बेटी पढाओ की ओर से सर्वाधिक 50 रन कप्तान प्राची द्वारा बनाए गए। 78 रन नाबाद एवं एक विकेट के साथ मनीषा कुन्तल प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।
टीम बेटी बचाओ में कप्तान मनीषा कुन्तल, साक्षी, किरनदीप कौर, आस्था, नम्रता, कल्पना, रश्मि, जगवीरी, कांता, कोमल एवं नेहा राना ने भाग लिया लिया, तो वहीं टीम बेटी पढाओ की ओर से कप्तान प्राची दिवाकर, वैष्णवी, प्रज्ञा, रूचिका, अर्पिता, श्रेया, अक्षरा, बनारसी, सुमन, रसना एवं तृप्ता ने मैच में भाग लिया।
साइबर क्राइम स्टोरी : मुंबई में फर्जी निवेश घोटाले का पर्दाफाश, 6 टेलीकॉम कर्मचारियों समेत 8 गिरफ्तार
कन्हैया कुमार को संविधान की बात करने का कोई अधिकार नहीं : आरपी सिंह
अखिलेश यादव ऊंगली उठाने से पहले अपने कार्यकाल को याद कर लें : केशव प्रसाद मौर्य
Daily Horoscope